Sunday, July 3, 2016

प्रतापगढ़ में 4 नाबालिग ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कुए में गिरे. दबे नाबालिगो को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर निकाला बाहर. हालत गंभीर.



प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ एक ट्रेक्टर ट्रोली सीधे कुए में जा गिरी, साथ में चार नाबालिग लड़के भी कुए में दब गए. नाबालिग ही ट्रेक्टर चला रहे थे. सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बाहर निकाला गया.

मामला जले के अरनोद थाना क्षेत्र के वनपूरा का है. जहाँ चार नाबालिग लड़कों समेत एक ट्रेक्टर ट्रोली सड़क किनारे कुए में जा गिरी. सभी लड़के ट्रेक्टर ट्रोली के साथ कुए में दब गए. मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. सुचना पर अरनोद थाना पुलिस थानाधिकारी सुनील टेलर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. इधर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस भी बुलाई गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया.इसके बाद सभी को सीधे जिला चिकित्सालय लाया गया. सभी चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. इसमें सभी नाबालिग हैं. एसडीएम दीपेंद्र सिंह भी प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. सभी घायलों की हालत काबू से बाहर है इसलिए उन्हें उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment