Thursday, July 7, 2016

प्रतापगढ़ वन विभाग ने वन महोत्सव की तैयारियां की शुरू


प्रतापगढ़ में वन विभाग ने वन महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस साल का यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद में मनाया जाएगा.

इसके लिए तैयारियां जोरों पर है. सभी क्षेत्रीय वन अधिकारियो को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. इसी के साथ ही महोत्सव के लिए पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं. वन विभाग के उप वन संरक्षक सुगना राम जाट की मानें तो कार्यक्रम में इस साल वे कई नई चीजें करने का प्लान बना रहे हैं. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगो को वन क्षेत्र की महत्ता की जानकारी दी जाएगी. अलग-अलग पौधों के महत्त्व के बारे में बताया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण के लिहाज़ से किन पौधों को प्राथमिकता के आधार पर उगा सकते हैं, यह जानकारी भी दी जाएगी...औषधीय पौधों के बारे में भी बताया जाएगा. इस महोत्सव से जरिये पेड बचाने और पेड लगाने का सन्देश दिया जाएगा.कार्यक्रम में पूरा जिले का प्रशासनिक अमला साथ रहेगा.

No comments:

Post a Comment