Thursday, July 7, 2016

प्रतापगढ़ पुलिस ने डोडा चुरा तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई. 18 बोरों में भरा 4क्विंटल से ज्यादा डोडा चुरा जब्त.


प्रतापगढ़ की छोटीसादडी थाना पुलिस ने डोडा चुरा तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 18बोरों में भरा डोडा चुरा जब्त करने की कार्रवाई की है.

छोटीसादडी थाना पुलिस मुखबिर की सुचना पर बड़ी सादडी मार्ग नाकबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप नाकाबंदी तोड़ भाग निकली. पुलिस ने अपनी जीप से लगातार पिकअप का पीछा जारी रखा. पुलिस से बचते-बचाते पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. आगे के दो व्हील भी बाहर आ गए.. इसके बाद पिकअप चालक और सवार यानि दो आरोपी भाग निकले. पुलिस पहुंची और बड़ी मात्रा में बोरियों में भरे पड़े डोडा चुरा को देख सन्न रह गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डोडा चुरा जब्त किया. इधर पिकअप को ट्रेक्टर में डाल कर थाने लाया गया. वज़न करने पर 414 किलो का डोडा चुरा निकला. कीमत ब्लेक मार्केट में लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है., दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है..,

छोटीसादडी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी...अब पुलिस पूरे गिरोह को तोड़ने की कोशिश में जुट गई है. डोडा चुरा कहाँ का है, और कहाँ ले जाया जा रहा इसकी तफ्तीश जारी है. गाडी नंबर की बुनियाद पर पुलिस आरोपियों तक पहुँच सकती है.

No comments:

Post a Comment