लोग कस्बे में हाई मास्क लाईट लगाने की मांग कर रहे थे. विधायक ने मांग पूरी करते हुए प्रशासन के माध्यम से यहाँ लाइट्स लगवाई...विधायक ने दोनों ही लाइट्स का लोकापर्ण किया. इसकी कुल लागत छ: लाख रूपए आई है. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो को विधायक ने विकास में कोई कमी ना आने देने के निर्देश दिए. विधायक ने कस्बे के नरसिंह मंदिर से महू महादेव मंदिर तक इसी बजट में डामरी करन सड़क स्वीकृत करने की बात भी कही...मौके पर प्रधान रूपलाल मीणा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महेश शर्मा समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
Saturday, July 2, 2016
धरियावद शहर को दो हाई मास्क लाइट्स की सौगात. विधायक गोतम लाल मीणा ने किया लोकार्पण.
लोग कस्बे में हाई मास्क लाईट लगाने की मांग कर रहे थे. विधायक ने मांग पूरी करते हुए प्रशासन के माध्यम से यहाँ लाइट्स लगवाई...विधायक ने दोनों ही लाइट्स का लोकापर्ण किया. इसकी कुल लागत छ: लाख रूपए आई है. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियो को विधायक ने विकास में कोई कमी ना आने देने के निर्देश दिए. विधायक ने कस्बे के नरसिंह मंदिर से महू महादेव मंदिर तक इसी बजट में डामरी करन सड़क स्वीकृत करने की बात भी कही...मौके पर प्रधान रूपलाल मीणा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महेश शर्मा समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment