Sunday, July 3, 2016

प्रतापगढ़ के पाछली टांडा में बच्चो समेत कई लोगो ने किया प्रदर्शन. घर से बाहर सडक पर उतरे लोग.



प्रतापगढ़ के पाछली टांडा में बच्चो समेत कई लोगो ने बदहाल पेयजल और विद्युत व्यवस्था के खिलाफ जम कर प्रदर्शन और नारेबाजी की है...यहाँ लोग घरों से निकल कर सडक पर उतर आए और जम कर प्रदर्शन किया.

लोगो का आरोप है कि पाछली टांडा में विद्युत व्यवस्था चरमाराई हुई है. ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब पड़ा है. इसके अलावा बार-बार बिजली गुल होने से भी वे परेशान हैं. यहाँ पांच दिन से बिजली बंद है. ऐसे में विद्युत विभाग कुछ कर नहीं रहा. बिन बिजली सारे काम प्रभावित हो रहे हैं और जीना मुहाल हो रहा है. इसके अलावा पानी की भी विकराल समस्या है, पेयजल का संकट भी गहरा रहा है, ऊपर से प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा. बिजली नहीं होने से ग्रामीणों की ट्यूबवेल भी काम नहीं कर रही... ऐसी परिस्थिति में उनके पास प्रदर्शन करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है. इस प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. हालाँकि इस दौरान समझाइश के लिए प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुँचा... यह गाँव जिले के धरियावद उपखंड में है.

No comments:

Post a Comment