प्रतापगढ़ की धोलापानी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में शामिल हैं और रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य हैं. थानाधिकारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान छोटी सादड़ी की ओर से आती हुई एक सफेद रंग की bolero गाड़ी को रुकवाया गया तो चालक नाकाबंदी तोड़ भागने लगा. पुलिस ने गाडी का पीछा किया और गाड़ी को रुकवा कर चालक की तलाशी ली, तो पेंट की जेब से एक लोडेड पिस्टल 7 कारतूस के साथ और गाड़ी में टूल बॉक्स में एक और पिस्टल 7 कारतूस के साथ पाई गई. इसके अलावा दो अन्य कारतूस गाडी से बरामद हुए. 16 कारतूस और दो और दो अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपना नाम रसीद खान बताया जो कि 32 साल का है और चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र के कलंदर खेड़ा का रहने वाला है. bolero गाड़ी बिना नंबरी थी जो कि आरोपी अपने साले अमजद खान से ला रहा था. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अनुसन्धान जारी है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह हथियार कहां से लाया था और कहां बेचने जा रहा था.. यह आरोपी है कि रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य हैं और हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई अपराध में लिप्त रह चुका है.
Friday, May 27, 2016
प्रतापगढ़ में रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार. अवैध हथियार भी बरामद. कौन है ये आरोपी ? देखिए.
प्रतापगढ़ की धोलापानी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में शामिल हैं और रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य हैं. थानाधिकारी गोविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान छोटी सादड़ी की ओर से आती हुई एक सफेद रंग की bolero गाड़ी को रुकवाया गया तो चालक नाकाबंदी तोड़ भागने लगा. पुलिस ने गाडी का पीछा किया और गाड़ी को रुकवा कर चालक की तलाशी ली, तो पेंट की जेब से एक लोडेड पिस्टल 7 कारतूस के साथ और गाड़ी में टूल बॉक्स में एक और पिस्टल 7 कारतूस के साथ पाई गई. इसके अलावा दो अन्य कारतूस गाडी से बरामद हुए. 16 कारतूस और दो और दो अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपना नाम रसीद खान बताया जो कि 32 साल का है और चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र के कलंदर खेड़ा का रहने वाला है. bolero गाड़ी बिना नंबरी थी जो कि आरोपी अपने साले अमजद खान से ला रहा था. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अनुसन्धान जारी है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह हथियार कहां से लाया था और कहां बेचने जा रहा था.. यह आरोपी है कि रशीद चंदन तस्कर गिरोह का सदस्य हैं और हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई अपराध में लिप्त रह चुका है.
Tuesday, May 24, 2016
खरीफ फसल खराबे का मुआवजा अटका! खून के आंसू रोने को मजबूर प्रतापगढ़ के किसान. जिले में करीब 92 करोड का आना था मुआवजा.
प्रतापगढ़ जिले में सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी किसानों को उनकी फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला है. अभी तक मुआवजे की राशि जिले तक पहुंची नहीं है. प्राकृतिक आपदा में बर्बाद हुए लाखों किसानों की मुआवजे की आस अब भी पूरी नहीं हुई है। किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है और वे अगली फसल के लिए भी तैयारी करने में अपने आप को अक्षम महसूस कर रहे हैं। ऐसे में प्रकृति का मारा किसान अब भगवान के ही भरोसे है। पिछले साल जिले में खरीफ की फसल में बड़ा खराबा हुआ था. तब से किसानो को मुआवजे का इंतज़ार है.
खरीफ फसल के खराबे से किसानों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है. इतने माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला तो अब किसानों को अगली फसल की चिन्ता सता रही है। किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान संगठन कई बार जिला कलक्टर के माध्यम से सरकार को लिख चुके हैं. इसके बाद भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
खरीफ की फसल के दौरान पूरे जिले में फसलों में खराबा हुआ था। इसके बाद राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया के आदेश पर 10 सितम्बर 2015 को जिला कलक्टर को खराबे की रिपोर्ट बना कर भेजने के निर्देश दिए थे. प्रतापगढ़ से 15 अक्टूबर 2015 तक सर्वे तैयार कर रिपोर्ट तैयार की गई. इस रिपोर्ट में अरनोद उपखण्ड को छोड़कर सभी उपखण्ड पीपलखूंट, धरियावद, प्रतापगढ़ एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र में 50 से 60 प्रतिशत खराबा बताया गया. इसमें 2 लाख 15 हजार 341 किसानों को 92 करोड़ 68 लाख 62 हजार 248 रुपए मुआवजा का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया. जिले में हुए खराबे के सर्वे में सबसे ज्यादा किसान प्रतापगढ़ उपखण्ड के थे. यहां पर 74 हजार 708 किसानों को 39.08 करोड़ 89 हजार 178 रुपए मुआवजा मिलना था. वहीं धरियावद में 49 हजार 594 किसानों को 15 करोड़ 57 लाख 37 हजार 722 रुपए, पीपलखूंट में 46 हजार 345 किसानों को 19 करोड़ 19 लाख 91 हजार 504 रुपए एवं छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के 44 हजार 694 किसानों को 18 करोड़ 82 लाख 44 हजार 144 रुपए मुआवजा दिए जाने की सिफारिश की गई. अभी तक जिला प्रशासन को मुआवजे की राशि मिली नहीं है.
खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से किसान टूटते जा रहे हैं. जरुरत है कि अब सरकार तत्काल जिले को मुआवजा राशि दे ताकि किसानों को मिल सके.
समानता मंच की मांग हुई तेज. धरियावद में उपखंड अधिकारी से की मुलाक़ात. सरकार से लगाईं गुहार.
धरियावद में उपखंड अधिकारी से समानता मंच के सदस्यों ने मुलाकात की और सरकार से गुहार लगाईं. समानता मंच के सदस्यों ने कहा कि राज्यपाल ने आदेश जारी किए थे कि tsp इलाकों में सरकारी भर्तियों में सारे अनारक्षित पद स्थानीय लोगों से ही भरे जाएं. लेकिन इसके बाद उच्च न्यायालय ने आदेशों को खारिज कर दिया. इसके बाद से ही समानता मंच के लोगों में रोष है. आदेश के खारिज होने के बाद सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लोगों में रोष बढ़ रहा है. पहले ही सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लोगों को सरकारी भर्तियों में काफी मशक्कत करनी पड़ती है उपर से इन आदेशों के बाद स्थानीय लोगों की उम्मीद तो बिल्कुल खत्म सी हो गई है.
समानता मंच के सदस्यों ने सरकार से गुहार लगाई है और कहा है कि वे सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के आदेशों के विरोध में पुरजोर अपील करे. समानता मंच सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग का मिलाजुला संगठन है.
Friday, May 20, 2016
TSP में अनारक्षित सीटों पर मिले स्थानीय लोगों को हक! समानता मंच की आम सभा आयोजित.
समानता मंच के सदस्यों के अनुसार माननिय उच्च न्यायलय द्वारा TSP क्षेत्र में अनारक्षित पदों को स्थानीय लोगों से ही भरने के आदेशों को खारिज किया था, जिस बात पर सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में रोष प्रकट कर रहा है. आज समानता मंच ने निजी रिसोर्ट में आम सभा बुलाई और आवाज़ बुलंद की. संस्थापक-संरक्षक दिग्विजय सिंह चुंडावत भी पहुंचे. प्रतापगढ़ में समानता मंच ने उच्च न्यायालय के आदेशों की का जमकर विरोध किया. कहा कि TSP क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. समानता मंच ने कहा कि 16 जून 2013 को राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर TSP क्षेत्र के अनारक्षित पदों को स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए कहा था और यह आदेश अनारक्षित लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. इसका फायदा सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को मिल रहा था. लेकिन इसके बाद अभी 11 मई 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उक्त नोटिफिकेशन बिना किसी कानूनी प्रावधानों की पालना किए जारी किया गया है. समानता मंच ने राज्य सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में उनके लिए पुरजोर अपील करने की मांग की हैं.
प्रतापगढ़ में फिर अचानक बीमार हुए करीब 15 से 20 लोग. धरियावद उपखंड का है मामला. आखिर क्या है वजह?
घटना जिले के धरियावद उपखंड के गरडा की है. जहाँ तापमान 50डिग्री सेल्सियस पार हो गया. इस बीच कल 32 लोगों के बीमार होने के बाद आज फिर करीब 15 से 20 लोग बीमार हो गए. एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल लाया गया. इस घटना को भीषण गर्मी से तो जोड़ कर देखा जा ही रहा है, साथ ही गाँव के पानी पर भी संदेह हुआ है. जिस वजह से चिकित्सा विभाग ने पानी के सेम्पल ले लिए हैं और जांच के लिए भेजा जा रहा है. सभी को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है. पीडितों में महिला, पुरुष, बच्चे, बुज़ुर्ग सभी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है. एसडीएम नवल किशोर गुप्ता अधिकारीयों के साथ मौकाय स्थिति पर पहुँच गए हैं. तो वहीँ डॉक्टर गाँव में अन्य लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.
गरडा में अब तक करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं. इसके पीछे की वजह क्या है यह जांच से ही साफ़ हो पाएगा. बहरहाल प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण के पूरे प्रयास में है. ताकि हालात और ना बिगड़े!
आफत बन कर आई ये गर्मी ! प्रतापगढ़ के लोगों का जीना मुहाल. गर्मी ने तोड़े रिकोर्ड.
प्रतापगढ़ में यह गर्मी आफत बनकर आई है. गर्मी की तपिश से बचना मुश्किल हो रहा है. लोग घर में दुबक कर बैठे हैं. तो बाहर निकल कर काम करना किसी कड़ी मशक्कत से कम नहीं है. ऐसी स्थिति में जनजीवन पूरी तरह चरमरा सा गया है. प्रतापगढ़ जिले में अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. प्रतापगढ़ जिले में तापमान 48 डिग्री पार हो रहा है. जिले के धरियावद उपखंड में तो तापमान 50 डिग्री पार हो गया है. हालात काफी बिगड़ता जा रहे हैं. कल करीब 35 लोग इसी गर्मी की वजह से बीमार हो गए थे. इसके अलावा अस्पतालों में भी लू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. तो वहीं जूस और कोल्ड्रिंग की दुकानों पर लोगों का अच्छा खासा जमावड़ा लगा हुआ है. प्रतापगढ़ जिले में पहले कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी. घने जंगलो के लिए प्रतापगढ़ हमेशा प्रसिद्ध रहा है, और यही वजह है कि यहाँ गर्मी कम रही है. लेकिन... अब जंगलों का सफाया हो रहा है. गुज़रे दस सालों में जंगल आधे से भी कम रह गए हैं. ऐसे में गर्मी बढ़ रही है. प्रतापगढ़ जिला पहाड़ी इलाका है, राजस्थान का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान... लेकिन जैसे-जैसे प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वैसे-वैसे गर्मी भी बढती जा रही है. इस गर्मी से इंसान के साथ-साथ जानवर भी जूझ रहे हैं.
कहा जा सकता है कि गर्मी के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. पर फिर भी इस से बच पाना मशक्कत से कम नहीं है. ऐसे भीषण गर्मी में जब बचने का कोई चारा नहीं हो तो लोग कुदरत से ही आस लगाए बैठे हैं. गर्मी का यह प्रकोप न जाने कितने दिन जारी रहेगा! लेकिन एक बात तो तय है... गर्मी ने खतरे का संकेत दे दिया है, लगता है मानों तपता सूर्य कह रहा हो कि जितने पेड काटोगे, जंगल खत्म करोगे, उतना बुरा हाल होगा. नतीजा सामने हैं.
Thursday, May 19, 2016
प्रतापगढ़ के धरियावद में भीषण गर्मी से लू अटैक. 35 लोगों की तबियत बिगड़ी.
घटना जिले के धरियावद उपखंड के गरडा की है. जहाँ तापमान 48डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है. ऐसे में कई लोग लू के थपेडों से बीमार हो गए. इन लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत होने लगी. ऐसे में 108 एम्बुलेंस को सुचना दी गई और सभी को धरियावद अस्तपाल में लाया गया. जहाँ उपचार शुरू हुआ. पीडितों में महिला, पुरुष, बच्चे, बुज़ुर्ग सभी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है. इधर तहसीलदार रमेश चन्द्र मौके पर स्थिति का मुआयना करने डॉक्टरो की टीम के साथ रवाना हो गए हैं, अन्य बीमार लोगो को वहीँ इलाज देने की कोशिश की जा रही है. गुज़रे कुछ दिनों में तापमान काफी बढ़ गया है. दो दिनों से तो 48 डिग्री पार हो रहा है.
रिपोर्ट- संदीप माली, धरियावद, प्रतापगढ़
Wednesday, May 18, 2016
थाने में स्यूसाइड! प्रतापगढ़ के धरियावद थाने में शख्स ने फंदा लगा कर की आत्महत्या. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Tuesday, May 17, 2016
समानता मंच का नगरपरिषद में प्रदर्शन. उच्च न्यायलय के आदेशों का विरोध. केबिनेट मंत्री किरण महेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा.
माननिय उच्च न्यायलय द्वारा TSP क्षेत्र में अनारक्षित पदों को स्थानीय लोगों से ही भरने के आदेशों को खारिज किया था, जिस बात पर सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में रोष बढ़ता जा रहा है. आज समानता मंच ने नगरपरिषद में जमकर नारेबाजी की. प्रतापगढ़ में आज समानता मंच ने उच्च न्यायालय के आदेशों की का जमकर विरोध किया. कहा कि TSP क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. समानता मंच ने कहा कि 16 जून 2013 को राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर TSP क्षेत्र के अनारक्षित पदों को स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए कहा था और यह आदेश अनारक्षित लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. इसका फायदा सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को मिल रहा था. लेकिन इसके बाद अभी 11 मई 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उक्त नोटिफिकेशन बिना किसी कानूनी प्रावधानों की पालना किए जारी किया गया है. समानता मंच ने राज्य सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज करने के लिए पुरजोर अपील करने की मांग की हैं.
समानता मंच का कहना है कि माननीय उच्च न्यायलय के इन आदेशों से अनारक्षित लोगों को काफी ठेस पहुंची है. जिस वजह से रोष बढ़ता जा रहा है. अगर उन्हें हक वापिस नहीं मिला, तो वे इस विरोध को बड़े आंदोलन का रूप देंगे. जिसमे प्रदेश भर के सामान्य और OBC वर्ग के लोग शामिल होंगे.
Monday, May 16, 2016
सीतामाता वन अभयारण्य इलाके में फिर लगी आग. भीषण आग का धुआं दिखा सड़कों पर.
प्रतापगढ़ से सीता माता वन्य अभ्यारण में आज फिर आग लगने का मामला सामने आया. अभी देर शाम अचानक अभयारण्य क्षेत्र में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते है आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया. जंगल का बड़ा हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया. न जाने कितने ही छोटे बड़े जीव जंतुओं की मौत हो गई. आग पहाड़ी क्षेत्र में भी लगी है लिहाजा इस पर काबू पाना नामुमकिन सा ही लग रहा है. वन विभाग के पास फायर ब्रिगेड जैसे कोई साधन नहीं है ऐसे में आग पर काबू पाना आसान नहीं है. इस आग को प्रतापगढ धरियावद रोड पर देखा जा रहा है और आग लगाता सीता माता अभ्यारण में फैलती की जा रही है. यह आज सुबह तक ही जारी रहेगी और अपने आप ही बुझ पाएगी तब तक जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका होगा. यह आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं प्रतापगढ़ धरियावद मुख्य सड़क पर भी देखा जा रहा है. सीतामाता वन अभयारण्य प्रतापगढ़ जिले का प्रमुख अभयारण्य है, जो करीब 425 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस अभयारण्य को कभी पक्षियों और जीव जंतुओं का स्वर्ग कहा जाता था, लेकिन लगातार लगती आग से सब खत्म होता जा रहा है. यही वह अभयारण्य है जहाँ उड़ने वाली गिलहरी भी मिलती है.
प्रतापगढ़ पहुंची मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा "घर में दुबक कर बैठी है कोंग्रेस "... नगरपरिषद में भी जोरदार स्वागत. देखिए पूरी रिपोर्ट!
प्रतापगढ़ पहुंची कैबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तब गांव-गांव जाकर लोगों से समस्या पूछा करते थे, लेकिन आज कोई भी कांग्रेस का नेता विपक्ष में होने के बावजूद आम लोगों से उनकी समस्या जानने नहीं जा रहा...
प्रतापगढ़ पहुंची जल स्वास्थ अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी पूरी सरकार लगातार दौरे कर रही है. हर मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों से योजनाओं की सुध ले रहे हैं और उनसे उनकी समस्या जान रहे हैं. किरण माहेश्वरी ने यह भी कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेसी मैदान में उतर आते हैं और वोट मांगने चले आते हैं पर जनता का काम नहीं करते. किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस अपने घर में दुबक कर बैठी है और उल्टे सीधे स्टेटमेंट रही है. किरण महेश्वरी आज प्रतापगढ़ में धरियावद उपखंड के जवाहर नगर में नए आपके द्वार शिविर का अवलोकन करने पहुंची थी, यहां आकर किरण माहेश्वरी भाजपा कार्यकर्ताओं से और आम लोगों से रूबरू हुई जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान के निर्देश दिए. मौके पर किरण माहेश्वरी से मिलने के लिए ग्रामीणों का आना जाना लगा रहा.
ग्रामीणों ने इलाके में चल रही पर समस्याओं से किरण माहेश्वरी को रूबरू कराया जिस पर समाधान के निर्देश दिए. किरण माहेश्वरी इसके बाद प्रतापगढ़ पहुंची जहां नगर परिषद ने उनका स्वागत किया गया. प्रतापगढ़ की बदहाल पेयजल व्यवस्था पर किरण माहेश्वरी ने खेद जताते हुए कहा कि उन्होंने बदहाल पाइप लाइन और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं और इसके लिए वह कार्य कर रहे हैं. किरण महेश्वरी को प्रतापगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है जिसके बाद वे पहली बार यहाँ पहुंची है.
इस दौरान मुंगाना से आए जैन समाज के लोगों ने किरण माहेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा और आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दो मूर्ति और छत्र चोरी होने के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जिस पर मंत्री किरण महेश्वरी ने विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
भाजपा नगर मण्डल ने नगर परिषद में किरण माहेश्वरी का प्रथम बार आगमन पर स्वागत अभिनन्दन किया. प्रवक्ता सुनील पालीवाल ने बताया की नगर परिषद सभागार में मंत्री किरण माहेश्वरी ढोल नगाड़ो फूल माला पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया... इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश नागर महामन्त्री हरीश सालवी, ओम प्रकाश राठौर ने स्थानीय जलदाय विभाग की लापरवाही से मंत्री को अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने पदाधिकारियो से लिये गए लिखित पत्र को गम्भीरता से सुलझाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर स्वागत समारोह को सभापति कमलेश डोशी ने स्वागत उदबोधन देकर सहर में कार्यरत 100 करोड़ की योजनाओ के लिए साधुवाद दिया...
इस दौरान मुंगाना से आए जैन समाज के लोगों ने किरण माहेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा और आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दो मूर्ति और छत्र चोरी होने के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जिस पर मंत्री किरण महेश्वरी ने विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
भाजपा नगर मण्डल ने नगर परिषद में किरण माहेश्वरी का प्रथम बार आगमन पर स्वागत अभिनन्दन किया. प्रवक्ता सुनील पालीवाल ने बताया की नगर परिषद सभागार में मंत्री किरण माहेश्वरी ढोल नगाड़ो फूल माला पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया... इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश नागर महामन्त्री हरीश सालवी, ओम प्रकाश राठौर ने स्थानीय जलदाय विभाग की लापरवाही से मंत्री को अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने पदाधिकारियो से लिये गए लिखित पत्र को गम्भीरता से सुलझाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर स्वागत समारोह को सभापति कमलेश डोशी ने स्वागत उदबोधन देकर सहर में कार्यरत 100 करोड़ की योजनाओ के लिए साधुवाद दिया...
समारोह में निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, धरियावद विधायक गौतम मीणा, प्रधान कारी बाई, सुमन मीणा, महावीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, पार्षद थमिस मोदी रितेश सोमानी, आशीष चतुर्वेदी, बंशीलाल जटिया, गायत्री शर्मा, नरेंद्र सिंह सेमलिया, जिला महामन्त्री विद्या सागर राठौर, अनिल पोरवाल आदि मौजूद रहे. स्वागत समारोह पश्चात अपने उदबोधन में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने मौजूद जनप्रतिधियो से वर्षा जल को बैंक एटीएम की तरह उपयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा की वर्षा जल को संचय करे. दोहन के हिसाब से खर्च करे उन्होंने वर्षा जल को प्रकृति का प्रसाद बताया.
वन इलाके में कुआ खोदने से अतिक्रमी नहीं आ रहे बाज़! जंगल में कुआ खोदते एलएनटी मशीन और ट्रक जब्त.
प्रतापगढ़ के वन विभाग ने वन इलाके में कुए की खुदाई करते एलएनटी मशीन और एक ट्रक को जब्त किया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी छोटू लाल मीणा ने बताया कि मेहंदीखेड़ा वन क्षेत्र में एलएनटी मशीन द्वारा कुआ खुदाई होने की सूचना मिली थी. ऐसे में वे सक्रिय हुए और कार्यवाही करने के लिए पहुंचे. वन विभाग की टीम को आता देख आरोपी एक ट्रक और एलएनटी मशीन को छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एलएनटी मशीन और ट्रक को जब्त किया और क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय ले आई. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर करीब 3 से 4 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वन विभाग ने कहा कि इन दिनों वन अधिकार कानून के तहत जंगल में लोग जमीन हथियाते जा रहे हैं और ऐसे लोग जमीन हथियाने के बाद अपना कुएं की खुदाई भी शुरू कर देते हैं जो की पूरी तरह अवैध है.
Thursday, May 12, 2016
पी.एम. फर्जी डिग्री मामले पर परिवहन मंत्री युनुस खान का बयान. सस्ती लोकप्रियता के लिए उठाए जाते हैं ऐसे मुद्दे. देश का समय ना करें बरबाद !
परिवहन मंत्री युनुस खान आज प्रतापगढ़ पहुंचे, यहाँ उन्होंने परिवहन विभाग के नए भवन का उद्घाटन किया साथ ही अधिकारीयों से रूबरू हुए. पी.एम. मोदी के डिग्री विवाद पर युनुस खान ने कहा कि " यह एक ऐसा विषय है, जिस पर BJP अपना पक्ष रख चुकी है, इस पर विवाद खडा करना देश का समय जाया करना है.." मंत्री ने कहा कि "भारत में लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे मुद्दे उठाते हीं, जिससे उन्हें बाज आना चाहिए.. दिल्ली सरकार को जनता ने 70 में से 67 सीटें दी है, लिहाज़ा उन्हें दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए..." युनुस खान ने दिल्ली सरकार को जनहित में काम करने की नसीहत दी और कहा कि राजस्थान की सी.एम. विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं..
युनुस खान से मिलने भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी समेत तमाम जिल अधिकारी, विधायक गोतम दक, गोतम लाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिन्होंने मंत्री का जोर-शोर से स्वागत किया.
सट्टेबाजी पर प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई. शहर से 8 लोगों को किया गिरफ्तार.
प्रतापगढ़ थाना पुलिस को अरनोद रोड पर सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी. जिस पर प्रतापगढ़ पुलिस की टीम सक्रिय हुई और कार्रवाई के लिए टीम गठित की. यहां पर वरदीचंद धोबी के मकान पर दबिश दी गई. जिस वक्त दबिश दी गई 8 सट्टेबाज सट्टा लगा रहे थे. सभी 8 सट्टेबाजों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई और सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों से10400 रुपए समेत कई मोबाइल जब्त किए. प्रतापगढ़ थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई वे लगातार करते रहेंगे जब तक कि शहर से सट्टेबाजी का काला कारोबार खत्म नहीं हो जाता.
प्रतापगढ़ में लगातार सट्टेबाजी पर होती कार्रवाई से उम्मीद है कि अब इस पर पूर्ण लगाम लगेगी.. देखना होगा पुलिस की यह कवायद कितनी सफल हो पाती है..
प्रतापगढ़ में एक बार फिर ममता हुई शर्मसार. सरेआम कचरे में फेंका कन्या भ्रूण.
प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादडी शहर में आज कचरे के ढेर में करीब 7 माह का कन्या भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. इलाके के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पाया गया कि एक अज्ञात महिला भ्रूण को कचरे के ढेर में फेंक कर फरार हो गई है. भ्रूण की हालत काफी खराब थी. कुत्तों ने नोच डाला था. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया और भ्रूण जब्त किया. पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
छोटी सादडी उपखंड में ही कन्या भ्रूण मिलने का गुजरे दिनों में यह दूसरा मामला बन चुका है. इन घटनाओं ने माँ-बेटी के रिश्ते को शर्मसार किया है.
Tuesday, May 10, 2016
प्रतापगढ़ में इस गर्मी बारिश ने जम कर बरसाया कहर. कई आशियाने उजड़े. लाखों का नुकसान.
प्रतापगढ़ में यह बारिश कहर बनकर आई. दरअसल प्रतापगढ़ में कल देर शाम तेज तूफान के साथ बारिश की शुरुआत हुई. जिले के कई हिस्सों में ओले गिरे. तो तेज बारिश भी हुई. लेकिन इस बारिश ने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए. कई घरों की छत टूट गई, घर के सामान टूट गए, विद्युत उपकरण टूट गए, अधिकांश जगह टीनशेड उड़ गए, केलुपोश मकान तो तहस-नहस ही हो गए... तो वहीं एक मकान पर बिजली का पोल भी गिर गया. इस हालत में लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा. रात भर भी तेज तूफान का दौर चला और आज सुबह जब नजारा देखा तो सभी दंग रह गए. इन लोगों के पास अब सर पीटने के अलावा और कोई चारा नहीं था. अधिकांश नुकसान जिले के हाड़ी जी का पीपलिया और गरदोडा में हुआ. रात भर इसी कहर के बीच इन लोगों ने रात गुजारी. कल दोपहर तक भीषण गर्मी पड़ रही थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि देर शाम और रात बारिश का दौर चलेगा जो सब कुछ बर्बाद कर देगा. लेकिन ठीक ऐसा ही हुआ!
Sunday, May 8, 2016
प्रतापगढ़ जिले में हुई बारिश. शहर में भी छाये घने बादल. मौसम का बदला मिजाज़.
प्रेस ऑफ इंडिया और जार पत्रकार संघ की सामूहिक बैठक आयोजित. पत्रकारों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा.
प्रतापगढ़ के जनसंपर्क एवं सुचना कार्यालय में प्रेस ऑफ इंडिया और जार के संयुक्त तत्वाधान में मीटिंग आयोजित हुई. जहाँ प्रेस ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रवेश परदेशी, प्रेस ऑफ इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष आशा टांक, जार जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन, संरक्षक ओम प्रकाश जैन मौजूद रहे. बैठक में जिले भर से 60 से ज्यादा पत्रकार पहुंचे. अरनोद और छोटीसादडी उपखंड के पत्रकारों ने खासी रूचि दिखाई.
प्रेस ऑफ इंडिया के जिला संगठन मंत्री लव जैन ने बताया कि बैठक में पत्रकार गेंदमल पालीवाल ने सञ्चालन किया और पत्रकारों की समस्याओं को उठाया. साथ ही कहा कि किस तरह गुज़रे कुछ दिनों में जिले में पत्रकारों को बदसलूकी का सामना करना पड़ रहा है. और बताया कि वे एक जुट होकर इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं. जार जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन ने पत्रकारों से सामाजिक सरोकार से जुड़े काम करने की अपील की. और कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को ज्यादा उठाएं. ताकि लोग जुड़े रहें और सहयोग करें. दूसरी ओर प्रेस ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रवेश परदेशी ने बताया कि उनका संगठन पत्रकारों के हितों से जुड़ा है और किसी भी दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रवेश परदेशी ने बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की कि एक ही आमंत्रण पर बड़ी संख्या में पत्रकार इकट्ठे हो जाते हैं. परदेशी ने कहा कि उनका संगठन पत्रकारों से दुर्व्यवहार के मामलो की कड़ी शब्दों में निंदा करता है और कतई ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी तैयार किया गया जिसमे पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की.
बैठक में जनसंपर्क एवं सुचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बजट, योजनाओं आदि पर प्रकाशित किताबें पत्रकारों को वितरित की गई और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का ए.पी.आर.ओ. सोहनलाल जाट ने आह्वान किया.
बैठक में कवि हरीश व्यास ने पत्रकारों पर विशेष संगीतमय कविता पाठ कर माहौल को रोमांचित करने का काम किया. बैठक के बाद सभी पत्रकारों ने प्रेस ऑफ इंडिया और जार जिलाध्यक्षो को ऐसी बैठक आयोजित करने पर बधाई दी और खुशी ज़ाहिर की कि पहली बार पत्रकारों के हितों पर ऐसी बैठक आयोजित हुई है.
संयुक्त पत्रकार संघ के महासंरक्षक महावीर मोदी ने दूरभाष पर पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं की निंदा की और कहा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति होने पर सभी मिल कर मुकाबला करेंगे. इस दौरान सतर्कता समिति का गठन भी किया, जिसका अध्यक्ष युनुस मंसूरी को बनाया और 5 सदस्यों के वे अपने स्तर पर गठन करेंगे. बैठक में प्रताड़ित पत्रकारों सुधीर व्यास, मुकेश जैन, मुकेश पाटीदार ने स्वयं से साथ हुई घटनाओं का उल्लेख किया.
प्रतापगढ़ के नाबालिग बच्चे शातिराना अंदाज़ में करते थे बाइक चोरी. पुलिस ने किया डिटेन!
प्रतापगढ़ पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए शहर के नगरपरिषद द्वारा निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के पास नाबालिगो को बाइक बेचने का प्लान बनाते हुए डिटेन किया है. पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि स्विमिंग पूल के पास कुछ नाबालिग चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचने का प्लान बना रहे हैं. इस पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी नाबालिगो को 5 वाहनों के साथ डिटेन किया. अभी तक पुलिस इन्हें नाबालिग ही मान रही है, बाल अपचारी ही माना जा रहा है. अगर बालिग हैं तो पुष्टि डोक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही होगी! पुलिस ने इनसे कई वाहन जब्त किए हैं, जो अलग-अलग जिलो के बताए जा रहे हैं. ये नाबालिग ट्रेंड चोर थे, जो कई जिलो में चोरियां कर चुके हैं.
इतनी कम उम्र में बाइक चोरी करने का जूनून इन बच्चों को भारी पड़ गया. ना-जाने अब तक ये कितनी मोटरसाइकिलें चुरा कर बेच आए होंगे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर कई राज़ खोलने की कोशिश करेगी!
Friday, May 6, 2016
बड़ा बाग में पड़ी मिली सड़ी गली लाश. पुलिस पहुंची मौके पर. शहर के ही एक शख्स के रूप में हुई पहचान.
प्रतापगढ़ की बड़ा बाग कोलोनी में आज सड़ी-गली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई... कल शाम को प्रतापगढ़ के नानेश नगर कोलोनी में एक कटा हाथ पड़ा मिला था. तभी से लाश की तलाश भी की जा रही थी, पर तलाश के बावजूद लाश नहीं मिली. आज अचानक नानेश नगर के पास की बड़ा बाग कोलोनी में किसी ने देखा तो लाश पड़ी हुई थी और सुचना पुलिस को दी गई. ऐसे में एडिशनल एसपी रतन सिंह, डीएसपी जगदीश मीणा, थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इसी दौरान परिजन भी पहुँच गए और बिलख उठे. परिजनों के आने पर मृतक की पहचान हुई. युवक एक साधारण शख्स था जिसकी ना किसी से दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में वह आया कैसे? युवक की मौत हुई कैसे? और वह हाथ.... करीब 500 मीटर दूर किसने फैंका? कहीं यह हत्या के बाद चुनौती तो नहीं है... यह सब बातें जांच का विषय है. कल मिला हाथ संभवतया: इसी शख्स का माना जा रहा, बस मेडिकल रिपोर्ट की औपचारिकता बाकी है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही असल तथ्य सामने आ पाएंगे.
नकली नोटों से ठगने वाला गिरोह गिरफतार. कैसे करते थे नकली नोटों से ठगी ? देखिए.
प्रतापगढ़ पुलिस ने नकली नोटों से लोगो को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.. इस गिरोह को पुलिस ने जंगल से गिरफतार किया है, जो फर्जी नोट बना कर लोगो को ठगने का प्लान बना रहे थे.
प्रतापगढ़ की पीपलखूंट थाना पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान आम्बापाड़ा के जंगल इलाके में तीन व्यक्ति बैठकर किसी को फर्जी नोटों से ठगने का प्लान बना रहे थे, जो पुलिस को देख अपनी-अपनी मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने लगे. लेकिन बच नहीं सके... पुलिस ने सभी को धर-दबोच लिया. नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम प्रभु मीणा, बापुलाल और लाला कनिपा बताया. संदिग्ध होने की वजह से इनके बैग आदि को चैक किया गया तो उसमें 35 नोटो की गड्डीया पाई गई. जिसमें प्रत्येक में ऊपर नीचे असली नोट और बीच में कलर वाले सफेद कागज के नोट पाये गए. ये शातिर तीनों आरोपी असली नोटों की फर्जी गड्डीया बना कर लोगों को ठगने की फिराक में थे जिन्हे गिरफ्तार किया गया. नोटो के बारे में व अन्य साथियों के बारे में पुछताछ की जा रही हैं. ]
प्रतापगढ़ की पीपलखूंट थाना पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान आम्बापाड़ा के जंगल इलाके में तीन व्यक्ति बैठकर किसी को फर्जी नोटों से ठगने का प्लान बना रहे थे, जो पुलिस को देख अपनी-अपनी मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने लगे. लेकिन बच नहीं सके... पुलिस ने सभी को धर-दबोच लिया. नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम प्रभु मीणा, बापुलाल और लाला कनिपा बताया. संदिग्ध होने की वजह से इनके बैग आदि को चैक किया गया तो उसमें 35 नोटो की गड्डीया पाई गई. जिसमें प्रत्येक में ऊपर नीचे असली नोट और बीच में कलर वाले सफेद कागज के नोट पाये गए. ये शातिर तीनों आरोपी असली नोटों की फर्जी गड्डीया बना कर लोगों को ठगने की फिराक में थे जिन्हे गिरफ्तार किया गया. नोटो के बारे में व अन्य साथियों के बारे में पुछताछ की जा रही हैं. ]
नकली नोटों से ये शातिर बदमाश किसी को ठगते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. और पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगो को ये ठग चुके हैं!
Thursday, May 5, 2016
प्रतापगढ़ में सरेआम पड़ा मिला कटा हाथ! कहाँ है लाश? पुलिस ने शुरू की... "लाश की तलाश"
शहवासियों ने पुलिस से लगाईं गुहार. क़स्बा चौकी में आयोजित हुई CLG बैठक.
प्रतापगढ़ शहर की कस्बा चौकी में आज बैठक का आयोजन हुआ, जहाँ DSP जगदीश मीणा और थाना मुख्य थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई मौजूद रहे. इस बैठक में कई CLG सदस्यों ने शिरकत की और पुलिस को शहर की अहम समस्याओं से रूबरू कराया. बैठक में लोगो ने पुलिस ने शहर के बाजार में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की गुहार लगाईं. शहरवासियों ने तेज रफ़्तार बाइक चलाने वाले नाबालिग बाइक चालको पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे वाहन चालक अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डालते है. प्रतापगढ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य सुआ लाल परिहार ने परीक्षा के दौरान कोलेज में अतिरिक्त पुलिस कर्मीयो की मांग की. बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के भी मांग उठी. इस तरह की कई मांगो पर DSP ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि वे सभी मांगो पर खरा उतरेंगे और सुधार का पूरा प्रयास करेंगे...
DSP ने कहा कि वे मीटिंग में उठाए मुद्दों पर कार्रवाई करेंगे.. और पोजिटिव रिपोर्ट बना कर अगली मीटिंग में प्रस्तुत करेंगे. DSP ने समस्याओं के समाधान के लिए अन्य विभाग जैसे नगरपरिषद, विद्युत विभाग आदि से कोर्डिनेशन की भी बात कही..
मंदसौर रोड के लिए कोर्ट ने नियुक्त किया कमीश्नर. शुक्रवार को होगी रोड की जांच. पेश की जाएगी रिपोर्ट. क्या सुधर पाएंगे हालात? देखिए पूरा मामला.
प्रतापगढ़ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमराज मीणा मंदसौर मार्ग की रिपोर्ट के लिए कमीश्नर नियुक्त किया है. प्रतापगढ़ से राजपुरिया तक एवं प्रतापगढ़ से बरडि़या तक सड़क मार्ग तक की वस्तुस्थिति व मौके की रिपोर्ट के लिये अधिवक्ता ललित शुक्ला को कमीश्नर नियुक्त किया है। दरअसल इस मार्ग का निर्माण करोडो की लागत से कुछ सालों पहले किया गया था. उसके बाद यह मार्ग घटिया सामग्री के चलते उखड गया. इसके बाद PWD ने मरम्मत करवा कर इतिश्री कर ली. ऐसे में कोर्ट ने गुज़रे साल अगस्त माह में PWD को 1 महीने में सड़क निर्माण के आदेश दिए. पर PWD ने कुछ किया नहीं. ऐसे में PWD पर आदेशों की अवहेलना की कार्रवाई भी हो गई. अब वकीलों का कहना है कि PWD ने जो मरम्मत कार्य कराया था, वो फर्जी था, मरम्मत हुई ही नहीं और कागजों में दर्शा दी गई... सारे मांजरे को साफ़ करने के लिए कोर्ट ने कनिश्नर ही नियुक्त कर दिया. जो सड़क को पूरा देखेंगे, जांच करेंगे और रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे... प्रार्थी रमेश चन्द्र शर्मा एवं उनके अधिवक्ता की मौजूदगी में विपक्षी PWD अधीक्षण अभियन्ता एवं उनके अधिवक्ता लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी की उपस्थिति में सडक मार्ग की जांच की जाएगी... प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार पिछोलिया, सचिन पटवा, रामचन्द्र माली, कुलदीप शर्मा ने न्यायालय में निवेदन किया कि विपक्षी PWD न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है इसलिए इन्हे सिविल कारावास से दण्डित किया जाए और मौके की स्थिति न्यायालय के समक्ष आये... इसके लिए कमिश्नर नियुक्त किया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने अधिवक्ता ललित शुक्ला को कमिश्नर नियुक्त किया।
प्रतापगढ़ का मंदसौर रोड अब एक रोड से ज्यादा मुद्दा बन गया है. जिस पर कभी आंदोलन होते हैं, कभी हस्ताक्षर अभियान चलता है, कभी लोग टावर पर चढ़ जाते हैं. इसके पीछे का कारण इस रोड का महत्त्व भी है. जिले का यह व्यापारिक मार्ग है, बड़ी संख्या में लोग यहाँ से एमपी जाते-आते हैं.. यह मार्ग प्रतापगढ़ जिले को एमपी के मंदसौर जिले से जोड़ता है. कमीश्नर की नियुक्त के बाद क्या बदलाव अब सामने आता है, यह देखने वाली बात होगी..
प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय के पास शख्स ने घर में फांसी लगा कर की आत्महत्या. लाश देख बिलख उठे परिजन.
घटना प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय पास स्थित कच्ची बस्ती की है. यहाँ 52 साल के अम्बालाल ढोली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनो ने दरवाज़ा खोला तो फंदे पर लटकी लाश देख सन्न रह गए. और बिलख उठे. सुचना पुलिस को दी तो वह भी मौके पर पहुंची. परिजनों के अनुसार अम्बालाल की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी और परेशान रहता था. अम्बालाल गरीब था और मजदूरी करके पेट पालता था. पर उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था, कि वह यह कदम भी उठा सकता है. अम्बालाल की मौत आत्महत्या ही है, जिसके पीछे उसकी गरीबी और लाचारी को कारण माना जा रहा है. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है... प्रतापगढ़ जिले में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही है.
Wednesday, May 4, 2016
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा प्रतापगढ़ पहुंची. कार्यकर्ताओं से हुई रूबरू. महिला क़ानून का दुरूपयोग करने की बात पर ज़ाहिर की चिंता.
"प्रतापगढ़ आदिवासी-ग्रामीण इलाका है, और यहाँ महिला थाने में फर्जी छेड-छाड के मुकद्दमे दर्ज कर जबरन लोगो को परेशान किया जा रहा है..." इस बात पर राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने चिंता ज़ाहिर की और कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता लानी होगी, क़ानून का मिस-यूज हो रहा है, शिक्षा का प्रचार प्रसार करना होगा. इस मौके पर मधु शर्मा भाजपा महिला कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों से रूबरू हुई और जिले में महिला कार्यकर्ताओं को होने वाली समस्या और स्थिति के बारे भी जानकारी ली. मधु शर्मा ने कहा कि वे प्रतापगढ़ महिला मोर्चा कार्यकारिणी का विस्तार करेंगी. मधु शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी टीम केन्द्र और राज्य सरकार के सपने को साकार करने में लगी है. सी.एम. वसुंधरा राजे की जल स्वावलंबन योजना एक अहम योजना है जिसके सफल क्रियान्वन के लिए वे भी लगातार जायजा ले रहे हैं. वे योजनाओं को आम लोगो तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं...भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. महिला सदस्यों से अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हें रूबरू भी कराया...
अफीम तस्कर को 14 साल की सज़ा! डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया. जज अश्विनी विज ने सुनाया फैसला. धमोतर थाना इलाके का है मामला.
प्रतापगढ़ में NDPS कोर्ट ने अफीम तस्करी के एक मामले में कठोर सजा सुनाई है. तस्कर लक्ष्मण लबाना को 14 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. तस्कर पर डेढ़ लाख रूपए का जुरमाना भी लगाया गया है... मामला 18 सितम्बर 2012 का है. धमोतर थाना पुलिस SHO रघुवीर सिंह की अगुवाई में कुलमीपूरा इलाके में नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान कच्चे रास्ते पर बाइक सवार तस्कर को रोका गया और बाइक की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर एक बेग से पांच किलो अफीम बरामद हुई... इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आज कोर्ट का इस मामले में फ़ैसला आया जिसमे इसे कठोर सजा सुनाई गई...
प्रतापगढ़ में तस्करी का कारोबार हमेशा से ही फलता-फूलता रहा है. लेकिन इस पर लगातार कार्रवाई भी होती रही है. तस्कर लक्ष्मण लबाना के अगले 14 वर्ष अब जेल में ही गुजरेंगे...
महिला की घर में ही दर्दनाक हत्या. माँ-बेटी पर हमला. बेटी की भी हालत गंभीर.
प्रतापगढ़ में एक महिला का घर में ही घुस कर दर्दनाक तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है. घर में सोई हुई माँ-बेटी पर अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया.
घटना प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना इलाके के नयाखेड़ा गाँव की है. यहाँ घर में माँ-बेटी आराम से अकेली सोई हुई थीं. तभी अचानक अज्ञात लोग घर में दाखिल हुए और माँ-बेटी पर टूट पड़े. दोनों को इतना पीटा कि माँ धापू बाई मीणा की तो मौत ही हो गई, तो वहीँ बेटी केसर मीणा गंभीर रूप से घायल हो गई. माँ के शव को अरनोद हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया तो वहीँ बेटी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ से अब इसे उदयपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. सालामगढ़ थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वो लोग कौन हैं, जिन्होंने इस वारदात को अनजाम दिया है... इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Tuesday, May 3, 2016
बहन ने देखी कुए में लटकी भाई की लाश! देखिए पूरा मामला.
प्रतापगढ़ के अरनोद थाना इलाके के काजलीखेड़ा में 25 साल के युवक ने कुए में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबीक मृतक गणपत मीणा 5 दिनों से घर से बाहर था. जो कल शाम ही घर पर आया था. जिस वक्त घर आया, तब नशे में था. इसके बाद फिर घर से चला गया. इसके बाद जब आज उसकी 8साल की मासूम बहन बकरियां चरा रही थी , तब उसने कुए पर अपने भाई गणपत को लटका देखा. घर वालों को बताया तो वो भी दंग रह गए, पिता समेत सभी घर वाले कुए पर पहुंचे. सुचना पर अरनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा.. प्राथमिक तौर पर हादसे को आत्महत्या के तौर पर ही देखा जा रहा है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Subscribe to:
Posts (Atom)