Wednesday, May 4, 2016

महिला की घर में ही दर्दनाक हत्या. माँ-बेटी पर हमला. बेटी की भी हालत गंभीर.



प्रतापगढ़ में एक महिला का घर में ही घुस कर दर्दनाक तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है. घर में सोई हुई माँ-बेटी पर अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया.

घटना प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना इलाके के नयाखेड़ा गाँव की है. यहाँ घर में माँ-बेटी आराम से अकेली सोई हुई थीं. तभी अचानक अज्ञात लोग घर में दाखिल हुए और माँ-बेटी पर टूट पड़े. दोनों को इतना पीटा कि माँ धापू बाई मीणा की तो मौत ही हो गई, तो वहीँ बेटी केसर मीणा गंभीर रूप से घायल हो गई. माँ के शव को अरनोद हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया गया तो वहीँ बेटी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया, जहाँ से अब इसे उदयपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. सालामगढ़ थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वो लोग कौन हैं, जिन्होंने इस वारदात को अनजाम दिया है... इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

No comments:

Post a Comment