प्रतापगढ़ शहर की कस्बा चौकी में आज बैठक का आयोजन हुआ, जहाँ DSP जगदीश मीणा और थाना मुख्य थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई मौजूद रहे. इस बैठक में कई CLG सदस्यों ने शिरकत की और पुलिस को शहर की अहम समस्याओं से रूबरू कराया. बैठक में लोगो ने पुलिस ने शहर के बाजार में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की गुहार लगाईं. शहरवासियों ने तेज रफ़्तार बाइक चलाने वाले नाबालिग बाइक चालको पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे वाहन चालक अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डालते है. प्रतापगढ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य सुआ लाल परिहार ने परीक्षा के दौरान कोलेज में अतिरिक्त पुलिस कर्मीयो की मांग की. बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के भी मांग उठी. इस तरह की कई मांगो पर DSP ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि वे सभी मांगो पर खरा उतरेंगे और सुधार का पूरा प्रयास करेंगे...
DSP ने कहा कि वे मीटिंग में उठाए मुद्दों पर कार्रवाई करेंगे.. और पोजिटिव रिपोर्ट बना कर अगली मीटिंग में प्रस्तुत करेंगे. DSP ने समस्याओं के समाधान के लिए अन्य विभाग जैसे नगरपरिषद, विद्युत विभाग आदि से कोर्डिनेशन की भी बात कही..
No comments:
Post a Comment