प्रतापगढ़ में यह बारिश कहर बनकर आई. दरअसल प्रतापगढ़ में कल देर शाम तेज तूफान के साथ बारिश की शुरुआत हुई. जिले के कई हिस्सों में ओले गिरे. तो तेज बारिश भी हुई. लेकिन इस बारिश ने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए. कई घरों की छत टूट गई, घर के सामान टूट गए, विद्युत उपकरण टूट गए, अधिकांश जगह टीनशेड उड़ गए, केलुपोश मकान तो तहस-नहस ही हो गए... तो वहीं एक मकान पर बिजली का पोल भी गिर गया. इस हालत में लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा. रात भर भी तेज तूफान का दौर चला और आज सुबह जब नजारा देखा तो सभी दंग रह गए. इन लोगों के पास अब सर पीटने के अलावा और कोई चारा नहीं था. अधिकांश नुकसान जिले के हाड़ी जी का पीपलिया और गरदोडा में हुआ. रात भर इसी कहर के बीच इन लोगों ने रात गुजारी. कल दोपहर तक भीषण गर्मी पड़ रही थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि देर शाम और रात बारिश का दौर चलेगा जो सब कुछ बर्बाद कर देगा. लेकिन ठीक ऐसा ही हुआ!
Tuesday, May 10, 2016
प्रतापगढ़ में इस गर्मी बारिश ने जम कर बरसाया कहर. कई आशियाने उजड़े. लाखों का नुकसान.
प्रतापगढ़ में यह बारिश कहर बनकर आई. दरअसल प्रतापगढ़ में कल देर शाम तेज तूफान के साथ बारिश की शुरुआत हुई. जिले के कई हिस्सों में ओले गिरे. तो तेज बारिश भी हुई. लेकिन इस बारिश ने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए. कई घरों की छत टूट गई, घर के सामान टूट गए, विद्युत उपकरण टूट गए, अधिकांश जगह टीनशेड उड़ गए, केलुपोश मकान तो तहस-नहस ही हो गए... तो वहीं एक मकान पर बिजली का पोल भी गिर गया. इस हालत में लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा. रात भर भी तेज तूफान का दौर चला और आज सुबह जब नजारा देखा तो सभी दंग रह गए. इन लोगों के पास अब सर पीटने के अलावा और कोई चारा नहीं था. अधिकांश नुकसान जिले के हाड़ी जी का पीपलिया और गरदोडा में हुआ. रात भर इसी कहर के बीच इन लोगों ने रात गुजारी. कल दोपहर तक भीषण गर्मी पड़ रही थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि देर शाम और रात बारिश का दौर चलेगा जो सब कुछ बर्बाद कर देगा. लेकिन ठीक ऐसा ही हुआ!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment