समानता मंच के सदस्यों के अनुसार माननिय उच्च न्यायलय द्वारा TSP क्षेत्र में अनारक्षित पदों को स्थानीय लोगों से ही भरने के आदेशों को खारिज किया था, जिस बात पर सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में रोष प्रकट कर रहा है. आज समानता मंच ने निजी रिसोर्ट में आम सभा बुलाई और आवाज़ बुलंद की. संस्थापक-संरक्षक दिग्विजय सिंह चुंडावत भी पहुंचे. प्रतापगढ़ में समानता मंच ने उच्च न्यायालय के आदेशों की का जमकर विरोध किया. कहा कि TSP क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. समानता मंच ने कहा कि 16 जून 2013 को राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर TSP क्षेत्र के अनारक्षित पदों को स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए कहा था और यह आदेश अनारक्षित लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. इसका फायदा सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को मिल रहा था. लेकिन इसके बाद अभी 11 मई 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उक्त नोटिफिकेशन बिना किसी कानूनी प्रावधानों की पालना किए जारी किया गया है. समानता मंच ने राज्य सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में उनके लिए पुरजोर अपील करने की मांग की हैं.
Friday, May 20, 2016
TSP में अनारक्षित सीटों पर मिले स्थानीय लोगों को हक! समानता मंच की आम सभा आयोजित.
समानता मंच के सदस्यों के अनुसार माननिय उच्च न्यायलय द्वारा TSP क्षेत्र में अनारक्षित पदों को स्थानीय लोगों से ही भरने के आदेशों को खारिज किया था, जिस बात पर सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग में रोष प्रकट कर रहा है. आज समानता मंच ने निजी रिसोर्ट में आम सभा बुलाई और आवाज़ बुलंद की. संस्थापक-संरक्षक दिग्विजय सिंह चुंडावत भी पहुंचे. प्रतापगढ़ में समानता मंच ने उच्च न्यायालय के आदेशों की का जमकर विरोध किया. कहा कि TSP क्षेत्र के निवासी होने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. समानता मंच ने कहा कि 16 जून 2013 को राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर TSP क्षेत्र के अनारक्षित पदों को स्थानीय निवासियों से भरे जाने के लिए कहा था और यह आदेश अनारक्षित लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. इसका फायदा सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग को मिल रहा था. लेकिन इसके बाद अभी 11 मई 2016 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि उक्त नोटिफिकेशन बिना किसी कानूनी प्रावधानों की पालना किए जारी किया गया है. समानता मंच ने राज्य सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में उनके लिए पुरजोर अपील करने की मांग की हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment