Friday, May 6, 2016

नकली नोटों से ठगने वाला गिरोह गिरफतार. कैसे करते थे नकली नोटों से ठगी ? देखिए.


प्रतापगढ़ पुलिस ने नकली नोटों से लोगो को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.. इस गिरोह को पुलिस ने जंगल से गिरफतार किया है, जो फर्जी नोट बना कर लोगो को ठगने का प्लान बना रहे थे.

प्रतापगढ़ की पीपलखूंट थाना पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान आम्बापाड़ा के जंगल इलाके में तीन व्यक्ति बैठकर किसी को फर्जी नोटों से ठगने का प्लान बना रहे थे, जो पुलिस को देख अपनी-अपनी मोटरसाईकिल स्टार्ट कर भागने लगे. लेकिन बच नहीं सके... पुलिस ने सभी को धर-दबोच लिया. नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम प्रभु मीणा, बापुलाल और लाला कनिपा बताया. संदिग्ध होने की वजह से इनके बैग आदि को चैक किया गया तो उसमें 35 नोटो की गड्डीया पाई गई. जिसमें प्रत्येक में ऊपर नीचे असली नोट और बीच में कलर वाले सफेद कागज के नोट पाये गए. ये शातिर तीनों आरोपी असली नोटों की फर्जी गड्डीया बना कर लोगों को ठगने की फिराक में थे जिन्हे गिरफ्तार किया गया. नोटो के बारे में व अन्य साथियों के बारे में पुछताछ की जा रही हैं. ]

नकली नोटों से ये शातिर बदमाश किसी को ठगते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. और पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितने लोगो को ये ठग चुके हैं!

No comments:

Post a Comment