Monday, May 16, 2016

प्रतापगढ़ पहुंची मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा "घर में दुबक कर बैठी है कोंग्रेस "... नगरपरिषद में भी जोरदार स्वागत. देखिए पूरी रिपोर्ट!







प्रतापगढ़ पहुंची कैबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तब गांव-गांव जाकर लोगों से समस्या पूछा करते थे, लेकिन आज कोई भी कांग्रेस का नेता विपक्ष में होने के बावजूद आम लोगों से उनकी समस्या जानने नहीं जा रहा...

प्रतापगढ़ पहुंची जल स्वास्थ अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी पूरी सरकार लगातार दौरे कर रही है. हर मंत्री गांव-गांव जाकर लोगों से योजनाओं की सुध ले रहे हैं और उनसे उनकी समस्या जान रहे हैं. किरण माहेश्वरी ने यह भी कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेसी मैदान में उतर आते हैं और वोट मांगने चले आते हैं पर जनता का काम नहीं करते. किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस अपने घर में दुबक कर बैठी है और उल्टे सीधे स्टेटमेंट रही है. किरण महेश्वरी आज प्रतापगढ़ में धरियावद उपखंड के जवाहर नगर में नए आपके द्वार शिविर का अवलोकन करने पहुंची थी, यहां आकर किरण माहेश्वरी भाजपा कार्यकर्ताओं से और आम लोगों से रूबरू हुई जहां पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर समाधान के निर्देश दिए. मौके पर किरण माहेश्वरी से मिलने के लिए ग्रामीणों का आना जाना लगा रहा. 

ग्रामीणों ने इलाके में चल रही पर समस्याओं से किरण माहेश्वरी को रूबरू कराया जिस पर समाधान के निर्देश दिए. किरण माहेश्वरी इसके बाद प्रतापगढ़ पहुंची जहां नगर परिषद ने उनका स्वागत किया गया. प्रतापगढ़ की बदहाल पेयजल व्यवस्था पर किरण माहेश्वरी ने खेद जताते हुए कहा कि उन्होंने बदहाल पाइप लाइन और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं और इसके लिए वह कार्य कर रहे हैं. किरण महेश्वरी को प्रतापगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है जिसके बाद वे पहली बार यहाँ पहुंची है.

इस दौरान मुंगाना से आए जैन समाज के लोगों ने किरण माहेश्वरी को ज्ञापन भी सौंपा और आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दो मूर्ति और छत्र चोरी होने के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की जिस पर मंत्री किरण महेश्वरी ने विशेष पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

भाजपा नगर मण्डल ने नगर परिषद में किरण माहेश्वरी का प्रथम बार आगमन पर स्वागत अभिनन्दन किया. प्रवक्ता सुनील पालीवाल ने बताया की नगर परिषद सभागार में मंत्री किरण माहेश्वरी ढोल नगाड़ो फूल माला पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया... इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश नागर महामन्त्री हरीश सालवी, ओम प्रकाश राठौर ने स्थानीय जलदाय विभाग की लापरवाही  से मंत्री को अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने पदाधिकारियो से लिये गए लिखित पत्र को गम्भीरता से सुलझाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर स्वागत समारोह को सभापति कमलेश डोशी ने स्वागत उदबोधन देकर सहर में कार्यरत 100 करोड़ की योजनाओ के लिए साधुवाद दिया...

समारोह में निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, धरियावद विधायक गौतम मीणा, प्रधान कारी बाई, सुमन मीणा, महावीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, पार्षद थमिस मोदी रितेश सोमानी, आशीष चतुर्वेदी, बंशीलाल जटिया, गायत्री शर्मा, नरेंद्र सिंह सेमलिया, जिला महामन्त्री विद्या सागर राठौर, अनिल पोरवाल आदि मौजूद रहे. स्वागत समारोह पश्चात अपने उदबोधन में जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने मौजूद जनप्रतिधियो से वर्षा जल को बैंक एटीएम की तरह उपयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा की वर्षा जल को संचय करे. दोहन के हिसाब से खर्च करे उन्होंने वर्षा जल को प्रकृति का प्रसाद बताया. 

No comments:

Post a Comment