प्रतापगढ़ में यह गर्मी आफत बनकर आई है. गर्मी की तपिश से बचना मुश्किल हो रहा है. लोग घर में दुबक कर बैठे हैं. तो बाहर निकल कर काम करना किसी कड़ी मशक्कत से कम नहीं है. ऐसी स्थिति में जनजीवन पूरी तरह चरमरा सा गया है. प्रतापगढ़ जिले में अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. प्रतापगढ़ जिले में तापमान 48 डिग्री पार हो रहा है. जिले के धरियावद उपखंड में तो तापमान 50 डिग्री पार हो गया है. हालात काफी बिगड़ता जा रहे हैं. कल करीब 35 लोग इसी गर्मी की वजह से बीमार हो गए थे. इसके अलावा अस्पतालों में भी लू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. तो वहीं जूस और कोल्ड्रिंग की दुकानों पर लोगों का अच्छा खासा जमावड़ा लगा हुआ है. प्रतापगढ़ जिले में पहले कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी. घने जंगलो के लिए प्रतापगढ़ हमेशा प्रसिद्ध रहा है, और यही वजह है कि यहाँ गर्मी कम रही है. लेकिन... अब जंगलों का सफाया हो रहा है. गुज़रे दस सालों में जंगल आधे से भी कम रह गए हैं. ऐसे में गर्मी बढ़ रही है. प्रतापगढ़ जिला पहाड़ी इलाका है, राजस्थान का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान... लेकिन जैसे-जैसे प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वैसे-वैसे गर्मी भी बढती जा रही है. इस गर्मी से इंसान के साथ-साथ जानवर भी जूझ रहे हैं.
कहा जा सकता है कि गर्मी के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. पर फिर भी इस से बच पाना मशक्कत से कम नहीं है. ऐसे भीषण गर्मी में जब बचने का कोई चारा नहीं हो तो लोग कुदरत से ही आस लगाए बैठे हैं. गर्मी का यह प्रकोप न जाने कितने दिन जारी रहेगा! लेकिन एक बात तो तय है... गर्मी ने खतरे का संकेत दे दिया है, लगता है मानों तपता सूर्य कह रहा हो कि जितने पेड काटोगे, जंगल खत्म करोगे, उतना बुरा हाल होगा. नतीजा सामने हैं.
No comments:
Post a Comment