प्रतापगढ़ पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए शहर के नगरपरिषद द्वारा निर्माणाधीन स्विमिंग पूल के पास नाबालिगो को बाइक बेचने का प्लान बनाते हुए डिटेन किया है. पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि स्विमिंग पूल के पास कुछ नाबालिग चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचने का प्लान बना रहे हैं. इस पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी नाबालिगो को 5 वाहनों के साथ डिटेन किया. अभी तक पुलिस इन्हें नाबालिग ही मान रही है, बाल अपचारी ही माना जा रहा है. अगर बालिग हैं तो पुष्टि डोक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही होगी! पुलिस ने इनसे कई वाहन जब्त किए हैं, जो अलग-अलग जिलो के बताए जा रहे हैं. ये नाबालिग ट्रेंड चोर थे, जो कई जिलो में चोरियां कर चुके हैं.
इतनी कम उम्र में बाइक चोरी करने का जूनून इन बच्चों को भारी पड़ गया. ना-जाने अब तक ये कितनी मोटरसाइकिलें चुरा कर बेच आए होंगे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर कई राज़ खोलने की कोशिश करेगी!
No comments:
Post a Comment