Thursday, May 12, 2016

पी.एम. फर्जी डिग्री मामले पर परिवहन मंत्री युनुस खान का बयान. सस्ती लोकप्रियता के लिए उठाए जाते हैं ऐसे मुद्दे. देश का समय ना करें बरबाद !



प्रतापगढ़ पहुंचे परिवहन मंत्री युनुस खान ने पी.एम. फर्जी डिग्री मामले पर कहा कि "कुछ लोग सस्ती लोग प्रियता के लिए ऐसे मुद्दे उठाते हैं, जिससे उन्हें बाज़ आना चाहिए और दिल्ली सरकार को जनता की भलाई का काम करना चाहिए..."

परिवहन मंत्री युनुस खान आज प्रतापगढ़ पहुंचे, यहाँ उन्होंने परिवहन विभाग के नए भवन का उद्घाटन किया साथ ही अधिकारीयों से रूबरू हुए. पी.एम. मोदी के डिग्री विवाद पर युनुस खान ने कहा कि " यह एक ऐसा विषय है, जिस पर BJP अपना पक्ष रख चुकी है, इस पर विवाद खडा करना देश का समय जाया करना है.." मंत्री ने कहा कि "भारत में लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे मुद्दे उठाते हीं, जिससे उन्हें बाज आना चाहिए.. दिल्ली सरकार को जनता ने 70 में से 67 सीटें दी है, लिहाज़ा उन्हें दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए..." युनुस खान ने दिल्ली सरकार को जनहित में काम करने की नसीहत दी और कहा कि राजस्थान की सी.एम. विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं..

युनुस खान से मिलने भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. इस मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी समेत तमाम जिल अधिकारी, विधायक गोतम दक, गोतम लाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जिन्होंने मंत्री का जोर-शोर से स्वागत किया.

No comments:

Post a Comment