Monday, May 16, 2016

सीतामाता वन अभयारण्य इलाके में फिर लगी आग. भीषण आग का धुआं दिखा सड़कों पर.



प्रतापगढ़ के सीता माता वन अभयारण्य में अभी देर शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग ने क्षेत्र के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया.

प्रतापगढ़ से सीता माता वन्य अभ्यारण में आज फिर आग लगने का मामला सामने आया. अभी देर शाम अचानक अभयारण्य क्षेत्र में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते है आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया. जंगल का बड़ा हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया. न जाने कितने ही छोटे बड़े जीव जंतुओं की मौत हो गई. आग पहाड़ी क्षेत्र में भी लगी है लिहाजा इस पर काबू पाना नामुमकिन सा ही लग रहा है. वन विभाग के पास फायर ब्रिगेड जैसे कोई साधन नहीं है ऐसे में आग पर काबू पाना आसान नहीं है. इस आग को प्रतापगढ धरियावद रोड पर देखा जा रहा है और आग लगाता सीता माता अभ्यारण में फैलती की जा रही है. यह आज सुबह तक ही जारी रहेगी और अपने आप ही बुझ पाएगी तब तक जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका होगा. यह आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं प्रतापगढ़ धरियावद मुख्य सड़क पर भी देखा जा रहा है. सीतामाता वन अभयारण्य प्रतापगढ़ जिले का प्रमुख अभयारण्य है, जो करीब 425 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस अभयारण्य को कभी पक्षियों और जीव जंतुओं का स्वर्ग कहा जाता था, लेकिन लगातार लगती आग से सब खत्म होता जा रहा है. यही वह अभयारण्य है जहाँ उड़ने वाली गिलहरी भी मिलती है.

No comments:

Post a Comment