Friday, May 20, 2016

प्रतापगढ़ में फिर अचानक बीमार हुए करीब 15 से 20 लोग. धरियावद उपखंड का है मामला. आखिर क्या है वजह?




प्रतापगढ़ के धरियावद में आज फिर अचानक करीब 15 से 20 लोगों को बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. सभी को लाकर धरियावद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी तक इस मामले को गर्मी से जोड़ कर देखा जा रहा था, पर अब दूषित पानी की बात भी निकल कर सामने आ रही है.

घटना जिले के धरियावद उपखंड के गरडा की है. जहाँ तापमान 50डिग्री सेल्सियस पार हो गया. इस बीच कल 32 लोगों के बीमार होने के बाद आज फिर करीब 15 से 20 लोग बीमार हो गए. एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल लाया गया. इस घटना को भीषण गर्मी से तो जोड़ कर देखा जा ही रहा है, साथ ही गाँव के पानी पर भी संदेह हुआ है. जिस वजह से चिकित्सा विभाग ने पानी के सेम्पल ले लिए हैं और जांच के लिए भेजा जा रहा है. सभी को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है. पीडितों में महिला, पुरुष, बच्चे, बुज़ुर्ग सभी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है. एसडीएम नवल किशोर गुप्ता अधिकारीयों के साथ मौकाय स्थिति पर पहुँच गए हैं. तो वहीँ डॉक्टर गाँव में अन्य लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

गरडा में अब तक करीब 50 लोग बीमार हो गए हैं. इसके पीछे की वजह क्या है यह जांच से ही साफ़ हो पाएगा. बहरहाल प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण के पूरे प्रयास में है. ताकि हालात और ना बिगड़े!

No comments:

Post a Comment