Sunday, May 8, 2016

प्रेस ऑफ इंडिया और जार पत्रकार संघ की सामूहिक बैठक आयोजित. पत्रकारों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा.






प्रतापगढ़ के जनसंपर्क एवं सुचना कार्यालय में प्रेस ऑफ इंडिया और जार के संयुक्त तत्वाधान में मीटिंग आयोजित हुई. जहाँ प्रेस ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रवेश परदेशी, प्रेस ऑफ इंडिया की महिला जिलाध्यक्ष आशा टांक, जार जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन, संरक्षक ओम प्रकाश जैन मौजूद रहे. बैठक में जिले भर से 60 से ज्यादा पत्रकार पहुंचे. अरनोद और छोटीसादडी उपखंड के पत्रकारों ने खासी रूचि दिखाई. 

प्रेस ऑफ इंडिया के जिला संगठन मंत्री लव जैन ने बताया कि बैठक में पत्रकार गेंदमल पालीवाल ने सञ्चालन किया और पत्रकारों की समस्याओं को उठाया. साथ ही कहा कि किस तरह गुज़रे कुछ दिनों में जिले में पत्रकारों को बदसलूकी का सामना करना पड़ रहा है. और बताया कि वे एक जुट होकर इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं. जार जिलाध्यक्ष प्रकाश जैन ने पत्रकारों से सामाजिक सरोकार से जुड़े काम करने की अपील की. और कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को ज्यादा उठाएं. ताकि लोग जुड़े रहें और सहयोग करें. दूसरी ओर प्रेस ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष प्रवेश परदेशी ने बताया कि उनका संगठन पत्रकारों के हितों से जुड़ा है और किसी भी दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रवेश परदेशी ने बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की कि एक ही आमंत्रण पर बड़ी संख्या में पत्रकार इकट्ठे हो जाते हैं. परदेशी ने कहा कि उनका संगठन पत्रकारों से दुर्व्यवहार के मामलो की कड़ी शब्दों में निंदा करता है और कतई ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाएगा. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी तैयार किया गया जिसमे पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की. 

बैठक में जनसंपर्क एवं सुचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बजट, योजनाओं आदि पर प्रकाशित किताबें पत्रकारों को वितरित की गई और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का ए.पी.आर.ओ. सोहनलाल जाट ने आह्वान किया. 

बैठक में कवि हरीश व्यास ने पत्रकारों पर विशेष संगीतमय कविता पाठ कर माहौल को रोमांचित करने का काम किया. बैठक के बाद सभी पत्रकारों ने प्रेस ऑफ इंडिया और जार जिलाध्यक्षो को ऐसी बैठक आयोजित करने पर बधाई दी और खुशी ज़ाहिर की कि पहली बार पत्रकारों के हितों पर ऐसी बैठक आयोजित हुई है. 

संयुक्त पत्रकार संघ के महासंरक्षक महावीर मोदी ने दूरभाष पर पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं की निंदा की और कहा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति होने पर सभी मिल कर मुकाबला करेंगे. इस दौरान सतर्कता समिति का गठन भी किया, जिसका अध्यक्ष युनुस मंसूरी को बनाया और 5 सदस्यों के वे अपने स्तर पर गठन करेंगे. बैठक में प्रताड़ित पत्रकारों सुधीर व्यास, मुकेश जैन, मुकेश पाटीदार ने स्वयं से साथ हुई घटनाओं का उल्लेख किया.

No comments:

Post a Comment