Monday, May 16, 2016

वन इलाके में कुआ खोदने से अतिक्रमी नहीं आ रहे बाज़! जंगल में कुआ खोदते एलएनटी मशीन और ट्रक जब्त.



प्रतापगढ़ के वन इलाकों में अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अतिक्रमी जंगलों में कब्ज़ा करके अपने मकान खड़े कर की रहे हैं, साथ ही जंगल में अब कुए खोदने भी शुरू कर दिए हैं.

प्रतापगढ़ के वन विभाग ने वन इलाके में कुए की खुदाई करते एलएनटी मशीन और एक ट्रक को जब्त किया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी छोटू लाल मीणा ने बताया कि मेहंदीखेड़ा वन क्षेत्र में एलएनटी मशीन द्वारा कुआ खुदाई होने की सूचना मिली थी. ऐसे में वे सक्रिय हुए और कार्यवाही करने के लिए पहुंचे. वन विभाग की टीम को आता देख आरोपी एक ट्रक और एलएनटी मशीन को छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एलएनटी मशीन और ट्रक को जब्त किया और क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय ले आई. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर करीब 3 से 4 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वन विभाग ने कहा कि इन दिनों वन अधिकार कानून के तहत जंगल में लोग जमीन हथियाते जा रहे हैं और ऐसे लोग जमीन हथियाने के बाद अपना कुएं की खुदाई भी शुरू कर देते हैं जो की पूरी तरह अवैध है.

No comments:

Post a Comment