प्रतापगढ़ के अरनोद थाना इलाके के काजलीखेड़ा में 25 साल के युवक ने कुए में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबीक मृतक गणपत मीणा 5 दिनों से घर से बाहर था. जो कल शाम ही घर पर आया था. जिस वक्त घर आया, तब नशे में था. इसके बाद फिर घर से चला गया. इसके बाद जब आज उसकी 8साल की मासूम बहन बकरियां चरा रही थी , तब उसने कुए पर अपने भाई गणपत को लटका देखा. घर वालों को बताया तो वो भी दंग रह गए, पिता समेत सभी घर वाले कुए पर पहुंचे. सुचना पर अरनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा.. प्राथमिक तौर पर हादसे को आत्महत्या के तौर पर ही देखा जा रहा है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
No comments:
Post a Comment