प्रतापगढ़ की बड़ा बाग कोलोनी में आज सड़ी-गली अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई... कल शाम को प्रतापगढ़ के नानेश नगर कोलोनी में एक कटा हाथ पड़ा मिला था. तभी से लाश की तलाश भी की जा रही थी, पर तलाश के बावजूद लाश नहीं मिली. आज अचानक नानेश नगर के पास की बड़ा बाग कोलोनी में किसी ने देखा तो लाश पड़ी हुई थी और सुचना पुलिस को दी गई. ऐसे में एडिशनल एसपी रतन सिंह, डीएसपी जगदीश मीणा, थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. इसी दौरान परिजन भी पहुँच गए और बिलख उठे. परिजनों के आने पर मृतक की पहचान हुई. युवक एक साधारण शख्स था जिसकी ना किसी से दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में वह आया कैसे? युवक की मौत हुई कैसे? और वह हाथ.... करीब 500 मीटर दूर किसने फैंका? कहीं यह हत्या के बाद चुनौती तो नहीं है... यह सब बातें जांच का विषय है. कल मिला हाथ संभवतया: इसी शख्स का माना जा रहा, बस मेडिकल रिपोर्ट की औपचारिकता बाकी है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही असल तथ्य सामने आ पाएंगे.
No comments:
Post a Comment