Wednesday, May 4, 2016

अफीम तस्कर को 14 साल की सज़ा! डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया. जज अश्विनी विज ने सुनाया फैसला. धमोतर थाना इलाके का है मामला.



प्रतापगढ़ में NDPS न्यायलय ने अफीम तस्कर को 14 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. तस्कर पर 1.50 लाख रूपए का जुरमाना भी लगाया गया है...

प्रतापगढ़ में NDPS कोर्ट ने अफीम तस्करी के एक मामले में कठोर सजा सुनाई है. तस्कर लक्ष्मण लबाना को 14 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. तस्कर पर डेढ़ लाख रूपए का जुरमाना भी लगाया गया है... मामला 18 सितम्बर 2012 का है. धमोतर थाना पुलिस SHO रघुवीर सिंह की अगुवाई में कुलमीपूरा इलाके में नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान कच्चे रास्ते पर बाइक सवार तस्कर को रोका गया और बाइक की तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर एक बेग से पांच किलो अफीम बरामद हुई... इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. आज कोर्ट का इस मामले में फ़ैसला आया जिसमे इसे कठोर सजा सुनाई गई...

प्रतापगढ़ में तस्करी का कारोबार हमेशा से ही फलता-फूलता रहा है. लेकिन इस पर लगातार कार्रवाई भी होती रही है. तस्कर लक्ष्मण लबाना के अगले 14 वर्ष अब जेल में ही गुजरेंगे...

No comments:

Post a Comment