Thursday, November 12, 2015

महिला पर किया करीब 25 लोगों ने हमला. पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात. घायलावस्था में लाया गया जिला चिकित्सालय. पुलिस जुटी जांच में.

प्रतापगढ़ में एक महिला पर एक साथ करीब 25 लोगों ने ताबातोड हमला बोल दिया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

मामला रठांजना थाना क्षेत्र के बरडीया का है. महिला चंदा गुर्जर घर पर अकेली थी. इसी दरमियान उसी के परिवार के 20 से 25 लोगों ने एक साथ आकर हमला बोल दिया. महिला पर ताबा-तोड़ वार किये गए. महिला के सर पर गंभीर चोट आई है. सभी ने एक साथ मिल कर महिला को पीटा और जम कर हंगामा किया. आरोपियों में अधिकतर महिलाऐं थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर उन्होंने ऐसा किया है. घटना की सूचना आस-पडोस वालों ने 108 एम्बुलेंस को दी जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. इधर रठांजना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है...

मारपीट के पीछे का कारण क्या था, यह जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा. लेकिन प्रथम दृष्टया इसे जमीन विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. बहरहाल महिला का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है... और पति समेत पूरे परिवार वाले कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment