Tuesday, November 3, 2015

व्यवसायी के लूट के मामले में संगठन हुआ एक. व्यापारी संगठन ने की कार्रवाई की मांग. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार की मांग. पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से मिले व्यापारी. मोबाइल व्यवसायी से मारपीट कर लुटे थे 8 मोबाइल और 70 हजार रूपए.




प्रतापगढ़ में व्यवसायी से लूट के मामले में अब पूरे जिले भर के व्यापारी एक हो गए हैं. व्यापारी एक सुर में आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. क्योंकि जिले में व्यापारियों पर लगातार हमले बढते जा रहे हैं.
प्रतापगढ़ में एक मोबाइल व्यवसायी पर हमले और लूट के मामले में व्यापारी संगठन आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एक जुट हो गया है. दरअसल 29 अक्टूबर को बस स्टेंड का एक मोबाइल व्यवसायी मनीष देर रात दूकान से घर लौट रहा था. इसी बीच एरियापति रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर बुरी तरह से हमला बोल दिया. पहले तो व्यापारी को जम कर मारा-पीटा गया. बदमाश व्यापारी से आठ महंगे मोबाइल और 70 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए. घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए उदयपुर भेजा गया, जहाँ अभी भी वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

घटना के अगले दिन पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारीयों ने मौकाय वारदात का जायजा लिया, पुलिस ने दावा भी किया कि उनके हाथ अहम सुराग लगे हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी ना होता देख व्यापारी संघ एक होकर कार्रवाई की मांग कर रहा है. व्यापारी संघ एक जुट होकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचा. यहाँ उन्होंने सख्ती से और जल्द कार्रवाई की मांग की, तो वहीँ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द आरोपी उनके गिरफ्त में होंगे...

पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद व्यापारी कार्रवाई के इंतज़ार में है, लेकिन अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन करने से भी परहेज़ नहीं करेंगे...

No comments:

Post a Comment