Monday, November 16, 2015

हथुनिया थाने ने पकड़ा अफीम तस्कर. करीब आठ लाख रूपए की अफीम बरामद. बोरी का रहने वाला है आरोपी दिनेश. नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई!



प्रतापगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को करीब 8 लाख रूपए की अफीम की साथ गिरफ्तार किया है... पुलिस ने वरमंडल तिराहे पर नाकाबंदी की और सामने से आते तस्कर को दबोच लिया. आरोपी के पास से 2 किलो अफीम बरामद हुई जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में आठ से दस लाख रूपए बताई जा रही है. इधर पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ये कहाँ से अफीम लाया था और कहाँ बेचने जा रहा था. आरोपी का नाम दिनेश प्रजापत है जिसकी उम्र महज़ 37 वर्ष है, जो जिले के ही बोरी का रहने वाला है! पुलिस ने इसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ अफीम उत्पादन और तस्करी का गढ़ है. अफीम तस्करी मादक पदार्थों के निर्माण के लिए की जाती है, जिसके मूह-मांगे दाम मिलते हैं!

No comments:

Post a Comment