Tuesday, November 3, 2015

स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव मनजीत सिंह पहुंचे प्रतापगढ़. कहा- प्रदेश सफाई के मामले में है पीछे. प्रतापगढ़ की तर्ज पर प्रदेश भर में सफाई संग्रहण की गाडियां लगाने की बात कही.




स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव मनजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के शहर सफाई के मामले में 200, 300 से लेकर 400 तक की रेंक पर है, साथ ही घर-घर शौचालय में अभी भी पीछे हैं...

मनजीत सिंह के बयान से साफ़ है कि सफाई के नाम पर चलाई जा रही योजनाएं सिरे नहीं चढ पा रही है. जब उच्च पदस्थ अधिकारी खुद इस बात को मान रहे हैं... मंजीत सिंह ने यह भी माना कि घर-घर शौचालय का सपना अभी भी दूर है. मंजीत सिंह दौरे पर प्रतापगढ़ पहुंचे जहाँ नगरपरिषद द्वारा कराए गए कार्यों का दौरा किया और सराहना की. मंजीत सिंह का कहना था कि प्रतापगढ़ में जिस रफ़्तार से विकास हुआ है वह वास्तव में प्रशंसनीय है. उन्होंने प्रतापगढ़ के वूडलैंड पार्क की भी प्रशंसा की. दौरे में सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने प्रदेश के हर शहर में प्रतापगढ़ की तर्ज पर घर-घर कचरा लेने वाले गाडी लगाने की बात कही. दरअसल प्रतापगढ़ में विशेष गाडियां हर सुबह घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करती है, जिसका बाद में उपयोग खाद बनाने से लेकर कई बहुउपयोगी योजनाओं में किया जाता है. सचिव मंजीत सिंह ने इस पहल को आइडियल बताया और माना कि ऐसी व्यवस्था महानगरों में भी नहीं हुई है. उन्होने यह योजना पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही.

स्वच्छ भारत और घर-घर शौचालय के अभियान में प्रदेश अभी भी पीछे है. खुद उच्च अधिकारी भी इस बात को मानते हैं. लेकिन अगर प्रतापगढ़ जैसी व्यवस्था हर शहर में लागू की गई, तो व्यवस्था में जल्दी बदलाव आ सकता है. देखना होगा शासन सचिव का यह फैसला कब तक धरातल पर दिख पाता है.

No comments:

Post a Comment