ऐसे में गोरक्षकों की टीम वहाँ जा पहुची. कपासन की ओर से आ रही दो पिकप को रुकवाया गया और देखा तो दोनों गाड़ियों में कुल आठ बैल ठूंस ठूस कर भरे हुए थे. गोरक्षकों ने तुरंत दोनों गाड़ियों में बैठे पांच आरोपियों को उतारा और फिर एक गाडी के अंदर बंद कर दिया. यहाँ आरोपियों को पकडे रखने में टोल नाका कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग मिला. आरोपियों को और गाडी को थाने ले जाया गया.
Monday, November 16, 2015
गौरक्षकों ने पकड़ी 8 गायों से भरी 2 पिकअप. टोल नाके पर पकड़ी पिकअप. आरोपियों को पहले कार में किया बंद, फिर ले जाया गया थाने!
ऐसे में गोरक्षकों की टीम वहाँ जा पहुची. कपासन की ओर से आ रही दो पिकप को रुकवाया गया और देखा तो दोनों गाड़ियों में कुल आठ बैल ठूंस ठूस कर भरे हुए थे. गोरक्षकों ने तुरंत दोनों गाड़ियों में बैठे पांच आरोपियों को उतारा और फिर एक गाडी के अंदर बंद कर दिया. यहाँ आरोपियों को पकडे रखने में टोल नाका कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग मिला. आरोपियों को और गाडी को थाने ले जाया गया.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment