Tuesday, November 3, 2015

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई. अवैध शराब की खेप बरामद. पुलिस उपाधीक्षक जगदीश नारायण मीणा की कार्रवाई. तीन थानों की टीमों ने दी दो घरों में दबिश.





प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है... पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित शराब के 387 कार्टन जब्त किए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई मध्यप्रदेश से सटे रिछाव्रा में की है... जिसके बाद शराब माफिया में मानों हडकंप मचा हुआ है.

प्रतापगढ़ पुलिस उपाधीक्षक जगदीश नारायण मीणा को सुचना मिली थी कि हथुनिया थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेस सीमा से सटे गाँव रिछावरा में अवैध शराब का गोरखधंधा चल रहा है. यहाँ मध्यप्रदेश में बनी हुई शराब को अवैध रूप से रखा हुआ है. ऐसे में DYSP ने तीन थानों (अरनोद, प्रतापगढ़ और हथुनिया थाना) की टीम गठित की. पुलिस का भारी जाब्ता लेकर वे मौके पर पहुंचे. यहाँ उन्होंने सुचना के आधार पर दो घरों में एक साथ दबिश दी, जहाँ से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. एक घर से 317 पेटी और दूसरे घर से 70 पेटी... यानि कि कुल 387 कार्टन देशी शराब जब्त की. जब्त शराब की कीमत कम से कम आठ लाख रूपए बताई जा रही है. कार्रवाई की भनक लगते ही मामले में लिप्त तीनों आरोपी इन्द्रपाल सिंह, करण सिंह और भगवत सिंह भागने में कामयाब रहे. तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजिबद्ध किया गया. बहरहाल तीनों आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही है.

JAGDISH NARAYAN MEENA, DYSP : मुझे सुचना मिली थी कि रिछावरा में अवैध शराब है. वहाँ इन्द्रपाल सिंह, करन सिंह और भगवत सिंह अवैध व्यापर करते हैं. मैंने अरनोद, कोतवाली और हथुनिया के SHO को साथ लिया. एक मकान से 317 पेटी और दूसरे से 70 पेटी मिली. कुल मिलाकर 387 मिली. 

पुलिस का मानना है कि पुलिस द्वारा एमपी सीमा से सटे गाँवों में अवैध शराब की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है. प्रतापगढ़ में अवैध शराब माफिया बड़े पैमाने पर अपना व्यवसाय कर रहा है. लेकिन कार्रवाई से हडकंप भी मचा हुआ है.


No comments:

Post a Comment