यात्री प्रतापगढ़ के लाम्बाडाबरा का रहने वाला है जो कि नोखा में मजदूरी के लिए गया था. यात्री नोखा से प्रतापगढ़ घर लौट रहा था इसी दरमियान चित्तोडगढ़ के आस-पास इससे 28,000 रूपए लूट लिए गए. यात्री का आरोप है कि जब कंडक्टर को उसने शिकायत की तो उसने उल्टा यात्री से ही बदसलूकी शुरू कर दी. कंडक्टर ने लात मार कर बस से बाहर फेंक देने की धमकी दे डाली. प्रतापगढ़ बस स्टेंड पर युवक ने उतर कर जम कर हंगामा किया. यात्री कंडक्टर से पैसे लेने की बात पर अड़ा रहा, क्योंकि उसे शक है कि इसी कंडक्टर ने यह चोरी की है. यात्री का कहना है कि वह गरीब मजदूर है जो कि नोखा में बोरवेल पर काम करने गया था, और दिवाली पर यह पैसे कमा कर घर आ रहा था. यात्री इस घटना के बाद से सहमा हुआ है...! इधर इस घटना ने रोडवेज में सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहे थे.
पीड़ित, ड्राइवर और कंडक्टर को पुलिस सूरजपोल चौकी ले आई और बहरहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है!
No comments:
Post a Comment