Monday, November 16, 2015

कुए का पानी पीने से 84 लोग बीमार! एक ही गाँव के लोग हुए बीमार. चिकित्सा विभाग की पहुंची टीम. इलाज कर लिए पानी के सेम्पल!



प्रतापगढ़ के घोटारसी क्षेत्र के देवद गाँव में कुए से दूषित पानी पीने की वजह से करीब 84 लोग बीमार हो गए. ये एक ही मोहल्ले के लोग हैं जिन्होंने कुए से पानी पिया था. पानी पीने के बाद सभी को एकाएक उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई. मामले की गम्भीरता को देखते हुए अवलेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौके पर रवाना हुई. सभी मरीजों का उपचार किया गया. बहरहाल सभी की हालत ठीक है. गनीमत रही कि विभाग की टीम ने समय रहते उपचार किया, नहीं तो हालत खराब होने पर हादसा भी हो सकता था. चिकित्सा विभाग ने दूषित पानी का सेम्पल ले लिया है और जांच की जा रही है. आस-पास के गाँव वालों को भी हिदायत दी जा रही है कि जल-स्रोतों की गुणवत्ता का ध्यान रखें!

No comments:

Post a Comment