Sunday, November 1, 2015

लूट की शातिर गेंग चढ़ी पुलिस के हत्थे. डोडाचुरा लूट की वारदात को देने जा रहे थे अंजाम. पुलिस ने वारदात से पहले ही गिरफ्तार किये आरोपी. चित्तोडगढ़ और हरियाणा के हैं आरोपी. दिल्ली की तिहाड जेल की हवा खा चूका है आरोपी तौफीक.

प्रतापगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गेंग डोडाचुरा गोदाम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन मंसूबों में कामयाब होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गए.

धोलापानी थाना पुलिस को सुचना मिली थी कि एक गेंग कार चोरी और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रही है, ऐसे में पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मौके पर दबिश दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 6 आरोपियों को एक टवेरा कार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से कई उपकरण भी बरामद किए हैं. छ: में से पांच आरोपी चित्तोडगढ़ जिले के तो एक आरोपी हरियाणा के नूह जिले का बताया जा रहा है. इस गैंग में शामिल तौफिक और नदीम द्वारा गत एक माह में चित्तौड़गढ़, फतेहनगर और शम्भुपुरा से दो बलेरो, एक फ़ोर्स क्रूजर और एक टेम्पो 1109 चुराना स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधी तौफिक अन्तर्राज्यीय बदमाश है जो हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यू.पी. में वारदातें कर चुका है. साथ ही राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल और मथुरा जेल की हवा खा चुका है. पुलिस का मानना है कि यह आरोपी जल्द ही बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. ये लोग छोटी सादडी में डोडाचुरा गोदाम लूटने वाले थे, और गोमाना में महँगी कार चुराने का प्लान था, लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गए. अभियुक्तों की सूचना पर इनके सहयोगी तथा बेचे गये चोरी के वाहनों की तलाष हेतु विषेश टीम का गठन किया है, जिसमें तीन थानों की पुलिस शामिल है. इस टीम में अरनोद थाना, धमोतर थाना और छोटी सादडी थाना पुलिस शामील है.

No comments:

Post a Comment