Monday, November 16, 2015

प्रतापगढ़ के वरमंडल में बाप-बेटे पर फायरिंग का मामला पिता के पेट में लगी थी गोली. इलाज के दौरान पिता ने तोड़ा था दम. दोनों आरोपी गिरफ्तार.



प्रतापगढ़ के वरमंडल में मांगीलाल और उसके बेटे राजेश पर फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी गोविंद और तुलसीराम को गिरफ्तार कर लिया है ...फायरिंग में मांगीलाल की मौत हो गयी ..वारदात के बाद पूरे गांव का माहौल तनाव का माहौल बन गया और परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया ...जानकारी के मुताबिक आरोपी गोविंद, राजेश से दो हजार रुपए मांग रहा था.. इसी दौरान दोनो के बीच झगड़ा हो गया और आरोपी ने राजेश और उसके पिता पर फायरिंग कर दी..पुलिस गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी तुलसीराम ने ही गोविंद को बंदूक लाकर दी थी

फायरिंग की इस वारदात से इलाके में तनाव था ...और परिजनों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया था...जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

No comments:

Post a Comment