यह तस्वीरें हैं किसानों के और बगूलों के बीच दोस्ती की. अक्सर आपने किसानों को पक्षियों को भगाते देखा होगा. किसान पक्षियों को भगाने के लिए क्या-क्या नहीं करते! रात भर खेत पर जागते हैं, बिजूका लगाते हैं, और भी बहुत कुछ! लेकिन प्रतापगढ़ के किसान पक्षियों के साथ मित्रता से पेश आते हैं, क्योंकि वो इनके फायदों को भी जानते हैं. पक्षी अक्सर फसलें चोपट करने के लिए बदनाम होते हैं, लेकिन एक पक्षी ऐसा भी है जो किसानों का मित्र है. यह पक्षी है बगूला! इस पक्षी से किसानों को प्रेम इसलिए है क्योंकि ये उनके काम में हाथ बटाते हैं. खेत में किसानों को नुकसान न पहुंचे, इसलिए ये बगूले बड़े बिच्छु को भी निगल जाते हैं, इसके साथ ही छोटे-मोटे कीड़े मकोडों का सफाया कर देते हैं. ऐसे में फसल तो बचाते ही हैं साथ ही जहरीले जानवरों पर भी नज़र रखते हैं. पक्षी इंसान को देख कर किस तरह भागते हैं, सब परिचित हैं, लेकिन यहाँ कुछ और ही नज़ारा देखने को मिलता है. यहाँ पक्षी और किसान साथ में मिल कर काम करते हैं. यह बगूले किसानों से महज़ एक-एक फीट पास में रह कर काम करते हैं. ये पक्षी किसानों को देख उड़ते नहीं है. क्योंकि उन्हें भी विश्वास होता है कि ये किसान उन्हें कुछ नहीं करेंगे.
तो आपने देखा किस तरह पक्षी और इंसानों के परस्पर एक सम्बन्ध होता है, जिसके बूते ये साथ में काम करते हैं. अक्सर कुछ किसान नासमझी कर इन बगूलों को यह सोच कर मार देते हैं कि ये खेत को नुकसान पहुंचेंगे. लेकिन उन्हें कतई पता नहीं होता कि ये कभी फसल नहीं खाते. इनका भोजन तो वे जीव-जन्तु हैं , जो उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं.
No comments:
Post a Comment