Tuesday, April 26, 2016

प्रतापगढ़ में 100 लोगो की बिन्दोली में घुसा ट्रक. मातम में बदली खुशियाँ. देखिए पूरी रिपोर्ट.




प्रतापगढ में आज फिर एक भीषण सड़क हादसे से माहौल सिहर उठा. अचानक खुशियाँ मातम में बदल गई. घटना जिले के देवगढ़ की है. जहाँ शादी से पहले बिन्दोली का जश्न मनाया जा रहा था. लेकिन इसी बीच एक ट्रक ने कई लोगो को चपेट में ले लिया.

प्रतापगढ़ के देवगढ़ ने वन नाके के सामने प्रतापगढ़ मार्ग पर धरियावद की ओर से आ रहा बेकाबू ट्रक करीब 100 लोगो की बिन्दोली में जा घुसा और कई को चपेट में ले लिया. रात्रि 11:30 बजे प्राथमिक सुचना के आधार पर इस घटना में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गम्भिर घायलों में 4 पुरुष, 9 महिलाऐं और 2 बच्चियां बताई जा रही हैं. इसके अलावा कई अन्य घायल भी हैं. घटना के बाद 108 एम्बुलेंस को कॉल किया भी पर एम्बुलेंस आई नहीं, तो घायलों को निजी वाहनों से ही जिला अस्पताल लाया गया. जहाँ उपचार शुरू हुआ. यहाँ एक लड़की और एक लड़के की हालत बेकाबू देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया. जिस लड़की को रेफर किया, उसका सर ही फट गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ तब कम से कम 100 लोग बिन्दोली में शामिल थे. ये सभी नाच-गा रहे थे, जश्न मना रहे थे. सभी लोग प्रजापति समाज के हैं. घायलों का असली आंकड़ा फायनल रिपोर्ट के बाद मालूम होगा.

देवगढ़ थाना पुलिस ने इस दौरान ट्रक को जब्त कर लिया. घटना के बाद लोगो ने ट्रक चालक की जम कर धुनाई की, जिसे भी इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाना पड़ा. देवगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रतापगढ़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बेकाबू और नशेड़ी वाहन चालक लोगो के जीवन में कहर बरपा रहे हैं. ऐसे में ज़रूरत इस पर लगाम लगाने के साथ-साथ जागरूकता की भी है.

No comments:

Post a Comment