प्रतापगढ़ के हथुनिया थानाधिकारी रतन सिंह को आज विश्वसनीय मुखबिर से सुचना मिली कि चित्तौड़गढ़ से नीमच-मन्दसौर-प्रतापगढ़ होकर अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बस में भारी मात्रा में डोडाचूरा तस्करी किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर नाकाबंदी की. ऐसे में राजस्थान रोड़वेज बस नम्बर RJ09 PA 2927 को रुकवाया और तलाषी ली गई... तलाशी लेने पर बस में सवार यात्री बाबू बारिया, बदिया उसनिया और 2 महिलाओ के पास 1 क्विंटल 5 किलो डोडा चुरा बरामद हुआ. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. इन महिलाओं में एक बाबू की पत्नी और दूसरी बदिया की माँ ही हैं. चार व्यक्तियों के कब्जे से सीटों एवं पैरों के नीचे से अलग-अलग कुल 10 बैग और कट्टों में रखा कुल अवैध 1 क्विंटल 5 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ. अरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना हथुनिया पर आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध किया गया है.
आरोपियों ने डोडाचूरा मध्यप्रदेष के नीमच, मन्दसौर के आस-पास गावों से एकत्रित कर गुजरात परिवहन कर ले जाना बताया है. आरोपियों ने डोडा चुरा का सौदा किससे और कितने में तय किया था, यह जाँच के बाद ही साफ़ हो पाएगा. कल ही पुलिस ने 4 क्विंटल डोडा चुरा पकड़ा है, और आज फिर एक बड़ी कार्रवाई ने तस्करों में हडकंप मचा दिया है. पुलिस द्वारा लगातार डोडा चुरा तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.
No comments:
Post a Comment