घटना सुहागपुरा थाना क्षेत्र की है. दरअसल प्रतापगढ़-बांसवाडा नेशनल हाईवे 113 को सखथल गाँव से जोड़ने वालीघाटे-नुमा सड़क पर एक ओवरलोड पिकअप पलट गई. यह हादसा बिलकुल NH113 से सटी हुई सड़क पर हुआ. पिकअप ओवरलोड थी इसलिए घाटा चढ़ ना सकी, और रिवर्स आते समय अनियंत्रित होने पर घाटे से नीचे खाई में पलटी खा गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और सुचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा गंभीर घायलों और मृतको जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया. दो लोगो को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में एक 15 साल का नाबालिग भी शामिल है और दूसरा मृतक चोका 55 वर्ष का है. अस्पताल पहुंचे सभी 20 घायलों का उपचार चल रहा है. ग्रामीणों की मानें तो पिकअप में कम से कम 50 थे. जो अपने गाँव से प्रतापगढ़ शहर में आज रंग-तेरस के त्यौहार पर गैर नृत्य खेलने के लिए आ रहे थे. पर यह त्यौहार हादसे में तब्दील हो गया. पिकअप में सवार सभी लोग पुरुष ही थे.
गत दिसंबर माह में हुए पिकअप हादसे में 18 लोगो की मौत हुई थी. पिछले मार्च माह में हुए ओवरलोड पिकअप हादसे में 7 लोगो की मौत हुई थी. और आज फिर एक और हादसे ने दिल-दहला कर रख दिया है. ऐसे में सवाल यह कि कब लोगो में इतनी जागरूकता आएगी!
No comments:
Post a Comment