Monday, April 4, 2016

प्रतापगढ़ में फिर भीषण सड़क हादसा. 6 लोगो की मौके पर ही मौत. जिले भर में शोक की लहर.







प्रतापगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद जिले भर में शोक की लहर है. सभी 6 मृतको की शवयात्रा एक साथ निकाली गई फिर सभी के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार भी हुआ. इस बेहद गमगीन माहौल में पूरा शहर मानों एक साथ शरीक हुआ. तो वहीं दोनों ही पार्टी के नेताओं ने भी शिरकत की. शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. मौके पर भाजपा नेताओं में सांसद सीपी जोशी, प्रतापगढ़ नगरपरिषद सभापति कमलेश डोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा पहुंचे. इसके अलावा कोंग्रेस नेताओं में कोंग्रेस प्रदेश कमिटी उपाध्यक्ष उदयलाल अंजना, कोंग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र चंडालिया और सुरेन्द्र बोरदिया भी पहुंचे. सभी ने मृतको के परिवारों को सांत्वना दी. सभी मृतकों की शवयात्रा में शामिल हुए. सभी शवों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ. इस दौरान हर किसी की आँखों में आंसू थे. परिवार के अलावा जिसने भी 6 लोगों की शवयात्रा एक साथ देखी, सभी की आँखे भर आई. 
कई लोगो ने इस गम में अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए हैं. मृतको के परिवारों से नेताओं और आम लोगो के मिलने का सिलसिला जारी है

ऐसा हुआ हादसा- प्रतापगढ़- छोटीसादडी मार्ग पर सियाखेडी में कार और ट्रक भिडंत में एक 13वर्षीय बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग प्रतापगढ़ कृषि मंडी में आयोजित भैरव भक्ति संध्या से घर लौट रहे थे. मृतक गेंदमल, विनोद दक, सुनील दक, नेमीचंद कोठीफोड़ा, अभय नागोरी और यह 13 साल का बच्चा वन्दन छोटीसादडी के ही रहने वाले हैं. 

No comments:

Post a Comment