प्रतापगढ़ के बसाड में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में पूरा जिला अधिकारी महकमा आ पहुंचा... यहाँ सभी ने तालाब निर्माण में अपना योगदान दिया. मौके पर जिला कलेक्टर चंद्रशेखर मूथा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव, जिल परिषद सी.ओ. रामावतार मीणा समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारीयों ने शिरकत की. सभी गेती-फावड़ा लेकर काम पर पहुंचे. सभी ने करीब दो घंटे श्रमदान कर तालाब निर्माण में अपना योगदान दिया. इस सांकेतिक योगदान कार्यक्रम से सन्देश दिया कि जल स्वावलंबन योजना में सभी को मिल कर आगे आना होगा तभी योजना सफल हो सकती है. मौके पर जिला कलेक्टर ने सभी लोगो से योजना में जुड़ कर तन-मन और धन से योगदान देने का आह्वान किया... और कहा कि जल स्वावलंबन योजना को लेकर पूरा जिला प्रशासन काम पर है. सभी मिल कर योजना को सफल बनाने का सतत प्रयास कर रहे हैं. यह योजना आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकती है.
No comments:
Post a Comment