Monday, April 25, 2016

रामलाल मीणा ने किया महा-ग्रामीण रैली का आगाज़. 28 तारीख को होगी रैली. सचिवालय में होगा प्रदर्शन. बड़ी संख्या में पहुंचेंगे ग्रामवासी. क्या है मांग? देखिए-



प्रतापगढ़ में ग्रामीण नेता रामलाल मीणा ने आज मिनी सचिवालय पहुँच 28 तारीख को होने वाली महा-ग्रामीण रैली का आगाज़ किया... इस रैली में हजारों की संख्या में जिले भर से ग्रामीण लोग शामिल होने जा रहे हैं.

ग्रामीण नेता रामलाल मीणा आज ग्रामीणों की बड़ी संख्या के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे और 11 सूत्रीय मांगो को लेकर उग्र आंदोलन का आगज़ किया. बताया कि 28 अप्रैल के दिन वे राज-राजेश्वरी मन्दिर में एक विशाल आम सभा का आयोजन करेंगे, फिर इसके बाद वहीँ से महा रैली शुरू होगी जो सचिवालय तक आएगी. यहाँ मंदसौर रोड, पेयजल, फसल मुआवजा समेत कई मुद्दे उठाए जाएंगे. रामलाल ने कहा कि वे हंगामा तब तक करते रहेंगे जब तक हर विभाग के अधिकारी आकर आश्वासन नहीं देते...

रामलाल मीणा प्रतापगढ़ जिले में ग्रामीणों की अगुवाई करने वाले प्रमुख नेता है. रामलाल मीणा राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) से वर्तमान बीजेपी नेता जनजाति विकास मंत्री के सामने विधानसभा चुनाव प्रतापगढ़ से लड़ चुके हैं. रामलाल मीणा को लगातार लोगो का समर्थन मिल रहा है.

No comments:

Post a Comment