राज्य सरकार के आदेशों पर शुरू हुई कार्रवाई. एसपी और कलेक्टर की मौजूदगी में नष्ट हो रहा गोदामों का डोडा चुरा.
राज्य सरकार के आदेशों के बाद प्रतापगढ़ जिले में बड़ी मात्रा में डोडा चुरा नष्ट किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत और जिला कलेक्टर श्री चंद्रशेखर मूथा मौजूद रहे. पुलिस और प्रशासन ने मिल कर पहले ही दिन में 60क्विंटल डोडा चुरा नष्ट किया है. राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च के बाद गोदाम , दुकानों में रखे डोडा चुरा को नष्ट करने के आदेश के बाद गोमना स्थित गोदाम में रखे डोडा चुरा को नष्ट करने की कार्रवाई की. इसके बाद गोदामो में डोडा चुरा नष्ट कराया गया. जिला आबकारी अधिकारी तनिश जैन ने बताया कि प्रतापगढ़ में चार गोदाम हैं. गोमाना में दो , सिद्धपुरा में एक आर अरनोद में एक गोदाम है. सरकार की ओर से जारी निर्देश पर जिले में कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर चंद्रशेखर मूथा, एसपी कालूराम रावत और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. और 60 क्विंटल डोडा चुरा नष्ट किया. गोमाना में एक गोदाम में 24313 किलो, दूसरे गोदाम में 37620, अरनोद गोदाम में 19000 किलो, सिद्धपुरा गोदाम में 4760 किलो डोडा चुरा पड़ा हुआ है. जिन्हें नष्ट करने की कार्रवाई जा रही है.
No comments:
Post a Comment