Tuesday, April 19, 2016

सूखे पर जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद. जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश. अब होगा निजी कुओं का भी अधिग्रहण. कैसे होने वाली है पानी सप्लाई? देखिए.






प्रतापगढ़ में सूखे के चलने जिला कलेक्टर समेत पूरा प्रशासन मुस्तैद हो गया है. और अब निजी कुओं और नलकूपों का अधिग्रहण करने की कवायद शुरू की जा रही है.

प्रतापगढ़ में जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा ने सूखे संकट झेल रहे गांवों मे पेयजल की आपतकालीन-तत्कालीन व्यवस्था के लिए निजी खूले कुओं और नलकूपों से जलआपूर्ति हेतु अधिग्रहण करने के निर्देश दे दिए हैं. जिनसे गांवों मे टैंकरों द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारीकी अध्यक्षत में गठित पेयजल समिति द्वारा की जाएगी. जिला कलक्टर चन्द्रशेखर मूथा ने कहा कि उपखण्ड स्तरीय पेयजल समिति द्वारा टैंकर की तय कर ली गई है. पेनल मे संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच, नोडल अधिकारी, प्रधानाध्यापक, पटवारी, ग्राम सेवक पेयजल वितरण को प्रमाणित करते हुए हस्ताक्षर करेगे. साथ ही टैंकर पर राज्य सरकार द्वारा निशुल्क जल वितरण का बैनर लगाना होगा. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले की अरनोद मे 29 ग्राम पंचायतों मे अलग-अलग क्लस्टर बनाते हुए पेयजल वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार छोटीसादड़ी की 24 ग्राम पंचायतों और नगर पालिका क्षेत्र छोटीसादड़ी में टैंकर से पेयजल पहुंचाया जाएगा। धरियावद की 38 ग्राम पंचायतों में, पीपलखूंट तहसील की 31 ग्राम पंचायतों में और प्रतापगढ़ की 43 ग्राम पंचायतों सहित प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के पेयजल समस्या वाले क्लस्टर मे टेंकरों से पेयजल वितरण किया जाएगा।

जिला प्रशासन की इस मुहीम के कई कुआ मालिकों ने अपना कुआ मुफ्त में देने की घोषणा भी की है. जिला प्रशासन इसी कोशिश में है कि आम लोगो से मिल कर पेयजल संकट को दूर करें.. अभी अप्रैल के महीने में ही जिले के अधिकांश गाँवों-इलाको में पानी का विकराल संकट गहरा गया है. पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. कई ग्रामीणों को पलायन करना पड़ रहा है. तो कई मीलों दूर जाकर पानी ला रहे हैं. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की यह योजना कितनी काम आती है, देखने वाली बात होगी!


चंद्रशेखर मूथा, जिला कलेक्टर : पेयजल के लिए माकूल इंतजाम कर रहे हैं. टेंकर की दरें निर्धारित कर दी है. पेयजल स्रोत कम पड़ जाए, तो निजी स्रोतों का अधिग्रण कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment