Sunday, April 17, 2016

विस्फोटक ले जाने आरोपी गिरफ्तार. भारी मात्रा में डेटोनेटर और ED बरामद.



प्रतापगढ़ पुलिस ने विस्फ़ोटक ले जाते एक शख्स को गिरफ्तार किया है... और युवक से भारी मात्रा में डेटोनेटर और ED बरामद किए हैं...

प्रतापगढ़ की पारसोला थाना पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक ले जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने मुंगाणा रोड पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक युवक को रोक तलाशी ली गई तो बताई सुचना के मुताबिक़ विस्फोटक मिल ही गए. पुलिस ने विस्फोटक बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार किया . पुलिस ने आरोपी भेरू सिंह ने 180 डेटोनेटर और 180 ED विस्फोटक बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह 23 वर्षीय आरोपी भेरू सिंह भीलवाडा जिले के करियाला का रहने वाला बताया जा रहा है... पुलिस जांच कर रही है कि कहीं आरोपी आदतन विस्फोटक कारोबारी तो लिप्त नहीं है?
प्रतापगढ़ में विस्फोटक बरामदगी का यह नया मामला है. ऐसे मामले यहाँ कम ही सामने आते हैं. ये व्यक्ति विस्फोटक को कहाँ और क्यों ले जा रहा था, यह जांच में ही साबित हो पाएगा. हो सकता है, यह विस्फोटक के ज़रिये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा हो...

No comments:

Post a Comment