सरकार के आदेशों के बाद प्रतापगढ़ जिले में बड़ी मात्रा में डोडा चुरा नष्ट किया जा रहा है. गोमाना और सिद्धपुरा में कार्रवाई के बाद पुलिस ने अब अन्य गोदामो से डोडा चुरा जलाने की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस और प्रशासन ने मिल कर पहले दिन गोमाना में 60 क्विंटल डोडा चुरा और दूसरे दिन रठांजना थाना क्षेत्र के सिद्धपुरा के गोदाम में रखा 47 क्विंटल डोडा चुरा नष्ट किया था ... इसके बाद पुलिस ने अरनोद डोडा चुरा गोदाम में कार्रवाई की है. पुलिस ने यहाँ 190 क्विंटल डोडा चुरा नष्ट किया है. इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. साथ ही जिला आबकारी अधिकारी तपिश जैन, अरनोद थानाधिकारी सुनील टेलर मौजूद रहे. राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च के बाद गोदाम , दुकानों में रखे डोडा चुरा को नष्ट करने के आदेश दिए गए हैं.जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. सरकार की ओर से जारी निर्देश पर जिले में कार्रवाई शुरू की गई.
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिला अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ अफीम बड़े पैमाने पर उगाई जाती है. सरकार नशाखोरी पर लगाम लगाने के मकसद से डोडा चुरा को बेन कर रही है. जिसके तहत बड़ी मात्रा में डोडा चुरा जलाया जा रहा है...
No comments:
Post a Comment