अनुभूति का मतलब किसी की समस्या का अनुभव करना, भले वो गरीबी, भुखमरी, या किसी भी तरह की हो... ABVP की इस मुहीम के तहत राजस्थान भर के कार्यकर्त्ता गाँव-गाँव जाकर लोगो के साथ समय बिताएंगे. एक घर में कम से कम दो दिन बिताए जाएंगे. इस बीच वे उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछेंगे और पड़ताल करेंगे. इसमें आर्थिक समस्या, फसल खराबा, सुखा, घरेलु समस्या, गाँव की समस्या से जुडी बातें होंगी. इन समस्याओं को लिखा जाएगा, और जब 5000 गाँवो में 2 लाख घरों की समस्याएं पूछने का लक्ष्य पूरा होगा तो राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. ABVP प्रदेश सह मंत्री ने कहा कि ऐसा करके वे सरकार को लोगो की असल समस्या से रूबरू कराना चाहते हैं. इस रिपोर्ट से यह भी मालूम होगा कि कहाँ कितनी समस्याएं हैं. अनुभूति मुहीम के तहत प्रतापगढ़ RSS कार्यालय पर केटलोग का विमोचन भी किया और प्रेस कोंफ्रेस भी आयोजित की. इस दौरान प्रदेश सह मंत्री के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृतिका सिसोदिया, जिला संयोजक शुभम शर्मा, नगर मंत्री शुभम कुमार और अन्य ABVP कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे.
ABVP इस कवायद के ज़रिये लोगो का दुःख-दर्द सरकार तक पहुँचाना चाहती है. इस मुहीम के तहत उन्होंने हज़ारों कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम भी बना ली है. प्रवेश परदेशी, ज़ी मीडिया, प्रतापगढ़
No comments:
Post a Comment