Monday, April 4, 2016

नमूने लेकर भटक रहे प्रतापगढ़ के किसान. बंद पड़ी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला.



कृषि विभाग की ओर से मिट्टी के नमूनों की जांच की कोई सुविधा नहीं होने से किसान भटक रहे हैं. अभी तक प्रतापगढ़ का मृदा परिक्षण कार्यालय बंद पड़ा है. प्रतापगढ़ के कृषि विभाग की मृदा परिक्षण प्रयोगशाला बंद पड़ी है, लिहाज़ा किसान मिट्टी के नमूने नहीं ला पा रहे हैं. कृषि विभाग की हालत हमेशा से कुछ ठीक नहीं रही है. ग्रामीण बाहुल्य जिले में भी विभाग की इतनी दुर्दशा होना किसानो पर हमेशा भारी पड़ा है. वर्तमान में यहाँ का मृदा परीक्षण प्रयोगशाला पूरी बंद पड़ी है. कार्यालय पर ताला लगा हुआ है. नियमानुसार यह प्रयोगशाला इस माह ही शुरू होना थी पर ऐसा हो ना सका. विभाग का कहना है कि अभी मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला संचालन के लिए नए ठेके हुए हैं जो अगले माह से शुरू होंगे. इससे मिट्टी के नमूने पड़े हुए हैं. वहीं अब जो भी किसान अपने खेतों से मिट्टी ला रहे हैं, उसे भी विभाग में कोई लेने को तैयार नहीं है. मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला पर गुज़रे चार महीनो से ताला लगा है. लिहाज़ा किसानों के नमूने इकट्ठे हुए ही जा रहे है. अब तक करीब पांच हजार नमूने पड़े हैं, जिनका परीक्षण नहीं हुआ है.  कृषि विभाग ठेकों का हवाला देकर किसानों को रवाना कर रहा है. पर ऐसे में किसानों की मिट्टी का परीक्षण हो नहीं रहा. दरअसल इस साल जिले में बारिश काफी कम हुई है. इसके अलावा अन्य कई कारणों से मिट्टी की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ा है. मिट्टी कितनी उपज देने लायक है, यह परीक्षण से ही पता चल सकता है. बहरहाल किसान परीक्षण प्रयोगशाला के खुलने की राह देख रहे हैं.

No comments:

Post a Comment