प्रतापगढ़ में मुख्य बस स्टेंड पर एक मोबाइल चोरी होने के बाद अफरा-तफरी मच गई. आरोप लगाते हुए दो हेरोइन के नशेड़ियों को घूमते हुए चोरी के आरोप में लोगो ने पकड़ लिया और जम कर पिटाई की. लोगो ने एक को नंगा कर दिया तो दूसरे के भी कपडे फाड़ दिए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार प्रार्थी दीपक डोशी ने रिपोर्ट दी है कि उसका मोबाइल अज्ञात लोगो ने चोरी किया है. पुलिस ने कहा कि वे हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, हालांकि अब तक मोबाइल नहीं मिला है.. दरअसल ये दोनों ही आरोपी हेरोइन के नशे के आदि हैं. और जो हेरोइन के नशे के आदि होते हैं, वे अक्सर छोटी-मोटी चीज़ें चुरा कर नशे की लत को पूरी करते हैं. बस इसी वजह से लोगो ने इन पर चोरी का आरोप लगाते हुए धुनाई कर डाली.
चोरी का संदेह होने पर ज़रुरी था कि लोग आरोपियों को सीधे पुलिस के हवाले करें... लोगो ने चोरों को नंगा कर, पिटाई कर ना सिर्फ क़ानून हाथ में लिया है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार किया है. इससे पहले भी बिलकुल इसी जगह एक चोर को बंधक बना कर धुनाई का मामला सामने आया था, तब पुलिस ने चोर को लोगो के चंगूल से छुडाया था...
No comments:
Post a Comment