Monday, April 4, 2016

प्रतापगढ़-मंदसौर मार्ग किया जाम. प्राइवेट बस एसोसिएशन ने दिया धरना. हाईवे बनाने की है मांग. बदहाल मार्ग पर आना-जाना हुआ मुश्किल.





प्रतापगढ़ में स्थानीय लोगो ने कोंग्रेस और प्राइवेट बस एसोसिएशन के नेतृत्व में राजस्थान-मध्यप्रदेश राजमार्ग जाम कर दिया. यहाँ एक प्राइवेट बस को खड़ा कर मार्ग रोक दिया. इसी बीच गाड़ियों की लंबी लाइन खड़ी हो गई.

प्रतापगढ़ में मंदसौर मार्ग अब एक मुद्दा बनता जा रहा है. दरअसल यह मार्ग प्रतापगढ़ जिले को एमपी के मंदसौर जिले से जोड़ता है. मंदसौर रोड को प्रतापगढ़ की लाइफ-लाइन भी कहा जाता है. क्योंकि शहर का सारा व्यापार इसी रोड से होता है. एमपी सीमा पर होने के चलते यह रोड बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. इस मार्ग का निर्माण कुछ सालों पहले किया गया था. इसके बाद चंद महीनो में मार्ग पूरी तरह उखड गया और उपयोग में ली गई घटिया सामग्री बाहर आने लगी. गारंटी पीरियड में ही रोड टूट जाने पर PWD ने ठेकेदार को मरम्मत का नोटिस दिया, पर कुछ हुआ नहीं. ऐसे में विभाग ने ठेकेदार के 40 लाख रूपए जब्त कर लिए. अब इस रोड का निर्माण कब शुरू होगा जवाब किसी के पास नहीं है. इस रोड से जुड़े मुद्दे जनसुनवाई से लगाकर कोर्ट में भी उठ चुके हैं. बावजूद इसके समाधान हुआ नहीं. ऐसे में प्रदेश कोंग्रेस कमिटी सचिव सुरेन्द्र चंडालिया के नेतृत्व में स्थानीय लोग मंदसौर रोड स्थित अटल द्वार पहुँचे और जाम लगा दिया. यहाँ धरना-प्रदर्शन भी हुआ. वाहनों की लंबी लाइन होती देख पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की गई. तब जाकर कहीं मार्ग खुला. अब कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है.

बदहाली का आलम यह है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, तो वहीं कई बार प्रसूताओं की डिलेवरी रास्ते में ही हो जाती है. 30 किलोमीटर का सफर डेढ़ घंटे में तय हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ अब इसे नेशनल हाईवे निर्माण योजना में ले लिया गया है. पर निर्माण कब शुरू होगा, इसका जवाब नहीं मिलने तक लोगो तक रोष नहीं थमेगा!

No comments:

Post a Comment