Saturday, April 9, 2016

अफीम फसल से डोडे लूट ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार. 26 किलो अफीम डोडे भी बरामद. पुलिस ने नाकामयाब की आरोपियों की चाल.





प्रतापगढ़ पुलिस ने खड़ी अफीम की फसल में से डोडा लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है..

प्रतापगढ़ की रठांजना थाना पुलिस को गादोला के रहने वाले लाला अजमेरी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी खड़ी अफीम फसल में से अज्ञात बदमाश बड़ी मात्रा में लगे डोडे लूट कर फरार हो गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की टीम गठित की. और संभावित जगहों पर दबिश दी गई. आखिरकार पुलिस लूटेरों तक पहुँच ही गई. और आरोपी फ़रियाद अजमेरी और नाहर खान को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों से पुलिस ने लुटे हुए 26 किलो 700 ग्राम अफीम डोडे भी बरामद किए. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है... गौरतलब है कि प्रार्थी लाला अजमेरी की अफीम फसल मौसमी मार के चलते खराब हो गई थी. जिसके बाद उसने नारकोटिक्स विभाग में फसल उखाद्वाने के लिए आवेदन किया था. पर इससे पहले कि विभाग अफीम उखाड़ने की कार्रवाई करता, चोरों ने अपनी कार्रवाई कर डाली..
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. और पता लगाया जा रहा है कि इन्होने और कहाँ-कहाँ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. प्रतापगढ़ जिले में अफीम फसल बड़े स्तर पर होती है, जिस वजह से लूटेरे भी सक्रीय रहते हैं. लूटेरे इन डोडो का इस्तेमाल नशीले पदार्थ बनाने के लिए करते हैं.


No comments:

Post a Comment