इन शातिर युवकों का पेशा था - बाइक चोरी करना. ये वही लोग हैं, जिन्होंने समूचे प्रतापगढ़ की नाक में दम कर रखा था. ये वही लोग हैं, जिन्होंने चार जिलों में बाइक चोरी की बड़ी वारदातों का अंजाम दिया था. लेकिन अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. दरअसल पिछले कुछ महीनों से जिले में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. इस पर मिली शिकायतों के बाद अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में प्रतापगढ़ थाना, देवगढ़ थाना, पारसोला थाना और धरियावद थाना शामिल थे. टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की आशंका को लेकर रेकी की. इसके बाद कुछ संदिग्ध लोग एक साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो गिरोह के सदस्यों ने बाइक चोरी की वारदात करना कुबूला. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर 11 बाइक बरामद की. पूरे मामले में पुलिस ने पिंटू भगोरा, राजू, रामू मीणा, रमेश मीणा को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस ने दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया है. एक बाल अपचारी तो बांसवाडा बाल सम्प्रेषण गृह से भागा हुआ था. इस बाल अपचारी को उदयपुर पुलिस ने जून में भी प्रतापगढ़ जिले से आठ बाइक चुराने के मामले मने निरुद्ध किया था. यह बल अपचारी मांडवी लूट के बाद बांसवाडा जिले में हुई कई वारदातों में पकड़ा गया था. जो बाद में बाल सम्प्रेषण गृह तोड़ कर भाग निकला था.
कालू राम रावत, पुलिस अधीक्षक : कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटना बढ़ रही थी. ऐसे में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने मेहनत करके कुछ संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी. कुछ गाँवों से चार अभियुक्तों को और दो बाल अपचारियों को डिटेन किया. अभी तक इस गेंग से 11 बाइक बरामद हुई हैं. जुलाई प्रथम सप्ताह में मांडवी में एक व्यक्ति के साथ लूट भी हुई थी. इस वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किए हैं.
इस गिरोह ने धरियावद थाना क्षेत्र के मांडवी रोड पर तीन जुलाई को एक मोटरसाइकिल सवार से की गई लूट की वारदात में शरीक होना भी कुबूल किया है. इसके अलावा कई लूट की वारदातों को यह गिरोह अंजाम दे चूका है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदातों में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल भी जब्त किए हैं. बाइक चोर गिरोह की गिरफ़्तारी को पुलिस बड़ी कारवाई मान रही है. कई जिलो की पुलिस इन आरोपियों की तलाश में थी. आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने अब चैन की सांस ली है. तो वहीँ, लोगों को भी राहत मिली है.
No comments:
Post a Comment