Saturday, August 22, 2015

उपसभापति की सीट पर कोंग्रेस का कब्ज़ा. पूर्ण बहुमत से जीती विद्या राठोर. कोंग्रेसियों ने ली चैन की सांस.

प्रतापगढ़ में सभापति चुनाव हारने के बाद उपसभापति की सीट पर कोंग्रेस ने पूर्ण बहुमत से कब्ज़ा जमाया है, ऐसे में कोंग्रेस चैन की सांस ले रही है.

आपको बतादें कि पूर्ण बहुमत के बावजूद कल कोंग्रेस अपना सभापति नहीं बना पाई थी. क्रोस वोटिंग के चलते यह स्थिति पैदा हुई, और भाजपा के कमलेश डोशी सभापति बने. तभी से कोंग्रेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आज जब उपसभापति का चुनाव शुरू हुआ, तो फिर कोंग्रेसियों में इस बात को लेकर डर था- कि कहीं फिर क्रोस वोटिंग ना हो जाए. पार्टी आलाकमान के भी सख्त निर्देश थे, कि सभापति चुनाव हारने के बाद अब उपसभापति चुनाव में कोई कोताही न बरती जाए. आज कोंग्रेस के सभी पार्षदों ने एक मत होकर "विद्या राठोर" को उपसभापति बनाया. चुनाव के बाद अब पूरे शहर में कोंग्रेस कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे हैं. सभापति की गद्दी खोने का दुःख तो है, लेकिन पार्टी जश्न में गम भुलाने की कोशिश में है. सभापति पद के दावेदार सुरेन्द्र चंडालिया भी जश्न में जोर-शोर से भाग ले रहे हैं. गौरतलब है कुल 30 सीटों पर चुनाव हुए थे. जिसमें कोंग्रेस को 16 तो भाजपा को 14 सीटें मिली थीं. आज सुबह भाजपा से आशीष चतुर्वेदी और कोंग्रेस से विद्या राठोर ने नामांकन दाखिल किया था.

No comments:

Post a Comment